अमेरिका के हिकारु नाकामुरा बने स्पीड चैस बादशाह
13/12/2020 -अमेरिका के ग्रांड मास्टर हिकारु नाकामुरा नें लगातार तीसरी बार स्पीड चैस शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया है । कल रात खेले गए फाइनल मे उन्होने फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी और सेमी फाइनल मे विश्व चैम्पियन को मात देने वाले ग्रांड मास्टर मकसीम लागरेव को पराजित करते हुए टाइटल जीत लिया । दोनों के बीच हुए मुक़ाबले मे पहले सेट मे नाकामुरा नें 1अंक की बढ़त बनाई तो दूसरे सेट मे भी इसे बनाए रखा पर सबसे ज्यादा कहर उन्होने बरपाया बुलेट शतरंज मे जहां उन्होने अंतिम 8 मुकाबलों मे 7 मुक़ाबले जीतकर मैच को अंत मे एकतरफा बना दिया । अंतिम स्कोर 18.5-12.5 से नाकामुरा के पक्ष मे रहा । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इस मुक़ाबले का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख