गुकेश नें ग्रांड स्विस में जीत से किया आरंभ !

दुनिया के सबसे बड़े स्विस फॉर्मेट में खेले जाने वाले आधिकारिक फीडे स्पर्धा की शुरुआत हो चुकी है और यह कितना मजबूत है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की इसकी औसत रेटिंग 2640 है और इसके प्रथम 18 सीडेड खिलाड़ी 2700 से अधिक की रेटिंग वाले है । पहले दो स्थान में आने वाले खिलाड़ी सीधे फीडे कैंडिडैट में जगह बनाएँगे और यही बात इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण है । खैर विश्व चैम्पियन डी गुकेश नें ग्रांड स्विस में खेलकर एक बार फिर यह बता दिया की उन्हे शतरंज खेलना और जोखिम लेना बहुत पसंद है । हालांकि पिछले दो दिन में पहले मेजबान देश के अब्दुसत्तारोव की गुकेश के 2026 में विश्व खिताब खो देने की बात कहना और गुकेश का यह जबाब देना की पहले तो उन्हे कैंडिडैट पहुँचना होगा और फिर उसे जीतना होगा विश्व चैम्पियन को चुनौती देने के लिए, माहौल को गरम करने के लिए काफी रहा ! खैर पहला दिन गुकेश के नाम रहा और उन्होने फ्रांस के एटीने बक्रोटक को मात देकर शुरुआत की , उनके अलावा भारत से विदित और अभिमन्यु नें अपने मुक़ाबले जीते जबकि शीर्ष वरीय प्रज्ञानन्दा और अर्जुन नें ड्रॉ खेलते हुए अपना आरंभ किया , महिला वर्ग में वैशाली और वन्तिका नें भी जीत से अपना आरंभ किया । पढे यह लेख Photo : Fide / Michal Walusza