टाटा स्टील 2025 :R 5 & 6: गुकेश नें अब्दुसत्तोरोव से बचाई मुश्किल बाजी
25/01/2025 -विश्व शतरंज चैम्पियन डी गुकेश फिर से भारत के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी बन गए है , सितंबर 2023 में गुकेश नें पहली बार यह उपलब्धि हासिल की थी तब उन्होने विश्वनाथन आनंद को 38 साल तक नंबर एक भारतीय खिलाड़ी रहने के बाद अपदस्थ किया था । उसके बाद एक लंबे अरसे से अर्जुन एरीगैसी नें यह स्थान हासिल कर लिया था पर टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज 2025 के पांचवें राउंड में गुकेश नें जर्मनी के विन्सेंट केमर को पराजित करते हुए 2784 रेटिंग के साथ फिर से भारत का शीर्ष खिलाड़ी होने का तमगा हासिल कर लिया , हालांकि अभी यह टूर्नामेंट लंबा है और इसका 8 राउंड का लंबा सफर करना बाकी है । हालांकि छठे राउंड में गुकेश का सामना उनके चिर प्रतिद्वंदी उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से था और इस मुक़ाबले में एक समय लगभग हार चुकी बाजी बचाते हुए उन्होने अपने खेल का यह पहलू भी दुनिया का सामने रखा । छह राउंड के बाद फिलहाल प्रज्ञानन्दा और अब्दुसत्तोरोव फिलहाल 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है जबकि गुकेश 4 अंक बनाकर उनके ठीक पीछे चल रहे है । पढे यह लेख , Photos by Jurriaan Hoefsmit & Lennart Ootes