वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप डे-1 : गुकेश और अर्जुन ने कार्लसन के साथ बनाई संयुक्त बढ़त
27/12/2025 - कतर की राजधानी दोहा में एक बार फिर शतरंज का असली रोमांच लौट आया है, 9 साल बाद वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहे दोहा के कतर यूनिवर्सिटी कैंपस में पहले दिन ही वो सब कुछ देखने को मिला जिसका फैंस इंतज़ार कर रहे थे शानदार जीतें, कुछ बड़े उलटफेर और भारतीय खिलाड़ियों की ज़बरदस्त टक्कर। 10 लाख यूरो के इनामी पूल वाले इस टूर्नामेंट के पहले दिन ओपन सेक्शन में 5 राउंड हुए, और दिन खत्म होते-होते भारत के दो बड़े सितारे डी. गुकेश और अर्जुन एरिगैसी मैग्नस कार्लसन के साथ संयुक्त रूप से नंबर 1 पर काबिज हैं। क्लासिकल वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने साबित कर दिया कि वो रैपिड में भी अब किसी से कम नहीं हैं। पहले राउंड में ड्रॉ से शुरुआत करने के बाद गुकेश ने जैसे अपनी गियर बदल दी और लगातार 4 बाज़ियाँ जीतीं। अर्जुन का दिन तो और भी ऐतिहासिक रहा, और उन्होंने दिन के अंतिम राउंड में मैग्नस कार्लसन को ड्रा पर रोका। पहले दिन के 5 मुकाबलों के बाद कोई भी खिलाडी पुरे अंको पर नहीं है और 4.5/5 अंक के साथ 5 खिलाडी शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। आज 4 रैपिड के मुकाबले होंगे और दिन में 4:30 बजे से बाजियां खेली जाएंगी। पढ़े देवांश सिंह की यह रिपोर्ट ,फोटो : निकलेश जैन, शाहिद अहमद,आदित्य रॉय सुर।