अनुज नें जीता 25वां खेलो चैस इंडिया संडे मास्टर्स ब्लिट्ज़

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खेलो चैस इंडिया श्रंखला के मुक़ाबले अनवरत जारी है , बीते 33 माह में इसके अंतर्गत शतरंज के सभी फॉर्मेट क्लासिकल , रैपिड और ब्लिट्ज़ के स्विस , टीम और राउंड रॉबिन अंदाज में करीब 70 से अधिक आयोजन हो चुके है । इसी क्रम में आज 25वां संडे मास्टर्स ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जो की अपने आप में एक बेहद ही मजबूत मुक़ाबला था जहां पर प्रदेश के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी आयुष शर्मा , नंबर दो शतरंज खिलाड़ी अनुज श्रीवात्री नें प्रतिभागिता करते हुए इसे बेहद कड़ा मुक़ाबला बना दिया । अनुज श्रीवत्रि नें अपने सभी 9 राउंड जीतकर खिताब अपने नाम किया जबकि आयुष 7.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे । मध्यप्रदेश के उभरते हुए खिलाड़ी माधवेन्द्र शर्मा 6 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख , तस्वीरे : आयुष जैन