जर्मनी के डोनचेंको नें जीता टेगेर्न्सी इंटरनेशनल
09/11/2020 -एक और ऑन द बोर्ड क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट का समापन जर्मनी के युवा खिलाड़ी अलेक्ज़ेंडर डोनचेंको के टेगेर्न्सी इंटरनेशनल शतरंज के विजेता बनने के साथ ही हो गया उन्होने अंतिम राउंड मे हमवतन परवनयन अशोत पर शानदार जीत से खिताब हासिल किया । प्रतियोगिता के दूसरे ही राउंड मे युवा खिलाड़ी विन्सेंट केमर को कोविड प्रोटोकाल के चलते टूर्नामेंट से हटना पड़ा था और ऐसे मे एक समय टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर मुश्किल नजर आ रही थी पर टूर्नामेंट मे बाकी सभी राउंड सुरक्षित और स्वस्थ्य वातावरण मे खेले गए । भारत के युवा खिलाड़ी लियॉन मेन्दोंसा के लिए यह टूर्नामेंट मिला जुला रहा और उन्हे दो हार का सामना करना पड़ा तो छह मुक़ाबले उन्होने ड्रॉ खेले उम्मीद है उन्हे आगे और ऐसे मौके मिलेंगे और वह जल्द ही ग्रांड मास्टर बनेंगे । पढे यह लेख