शारजाह मास्टर्स R 4 : अर्जुन की वापसी , अरविंद 2700 की ओर
18/05/2024 -सातवे शारजाह मास्टर्स शतरंज के चौंथे राउंड के बाद भारत के अरविंद चितांबरम , यूएसए के नीमन हंस मोके और मेजबान देश यूएई के सलेम सालेह तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । अरविंद चितांबरम ने चौंथे राउंड में ईरान के अमीन तबातबाई से ड्रॉ खेलते हुए अपनी लाइव रेटिंग को अब 2693.5 पर पहुंचा दिया है और अब वह अपने खेल जीवन में पहली बार 2700 रेटिंग पाने के बहुत करीब पहुँच गए है , वहीं भारत के अर्जुन एरिगैसी नें दूसरे राउंड में मिली अप्रत्याशित हार के बाद वापसी करते हुए लगातार दो जीत दर्ज करते हुए शीर्ष पर वापसी कर ली है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में अभिमन्यु पौराणिक और संकल्प गुप्ता भी अच्छा खेल रहे है जबकि निहाल सरीन को इस राउंड में अपनी पहली जीत मिली । पढे यह लेख और आदित्य सुर रॉय की तस्वीरों का आनंद उठाए । पढे यह लेख