बेल क्लासिक 2020 के विजेता बने पेंटाला हरिकृष्णा
30/07/2020 -भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें बेल मास्टर्स के क्लासिकल का खिताब अपने नाम कर लिया है उन्होने अंतिम राउंड मे स्पेन के डेविड अंटोन को पराजित करते हुए ना सिर्फ क्लासिकल का खिताब हासिल किया बल्कि एक समय के बाद फिर से भारत के नंबर 2 खिलाड़ी तो बने ही साथ ही चीन के वे यी और ईरान के अलीरेजा को पीछे छोड़ते हुए विश्व के टॉप 20 में भी शामिल हो गए है । हरिकृष्णा की लाइव रेटिंग अब 2732 + हो गयी है । हालांकि क्लासिकल में बड़ी जीत के बाद भी बेल इंटरनेशनल का ओवरऑल खिताब ( क्लासिकल + रैपिड + ब्लिट्ज़ ) पोलैंड के राड़ास्लाव नें मात्र 0.5 अंक के अंतर से जीत लिया ,वह 37 अंको के साथ पहले ,हरिकृष्णा 36.5 अंको के साथ दूसरे तो इंग्लैंड के माइकल एडम्स 35.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे । आपको बता दे की कोविड 19 आने के बाद यह पहला ऑन द बोर्ड ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट था और लंबे समय से स्थिर फीडे रेटिंग को इससे कुछ गति तो मिली ही है ! पढे यह लेख