फीडे नेशन्स कप:R:9&10 - चीन और अमेरिका फ़ाइनल में ,भारत को खूब खली आनंद की कमी
10/05/2020 -फीडे नेशन्स कप में भारत क सफर 10 राउंड के बाद थम गया वैसे यह तो तीसरे ही दिन लगभग तय हो गया था पर फिर भी प्रसंशकों को अंतिम दिन टीम से चीन और रूस जैसी टीम के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी पर टीम दोनों मुक़ाबले हार गयी । सबसे पहले राउंड 9 में विश्वनाथन आनंद का टीम में ना होना एक नयी खबर थी तो दिन का खेल समापन होते होते उनकी कमी बहुत महसूस हो रही थी । खैर युवा जोश के हवाले टीम इंडिया पहले तो चीन से 2.5-1.5 से हारी और फिर रूस के खिलाफ 2.5-0.5 से बड़ी हार की ओर बढ्ने लगी थी पर कोनेरु हम्पी नें आखिरी मैच में गिरिया ओलगा को मात देते हुए स्कोर 2.5-1.5 करते हुए सम्मानजनक समापन किया । अब फ़ाइनल चीन और अमेरिका के बीच खेला जाएगा , पढे यह लेख