चेसबेस इंडिया कैंडीडेट प्रतियोगिता 2020
16/03/2020 -जब भी विश्व शतरंज में कोई बड़ा आयोजन होता है, चेसबेस इंडिया आपके लिए प्रतियोगिता लाता है आकर्षक पुरुष्कारों के साथ ! इस बार हम काफी खास प्रतियोगिता लाये है ! हमारे पास फ्रिट्ज़ 17 और मेगा डेटाबेस 2020 डीवीडी है जो खेल के दो दिग्गजों - व्लादिमीर क्रैमनिक और बोरिस गेलफैंड द्वारा हस्ताक्षरित है। लेकिन प्रतियोगिता बिल्कुल आसान नहीं है । आपका काम केवल टूर्नामेंट के सभी खिलाड़ियों के अंतिम स्थिति का अनुमान लगाना ही नहीं है, बल्कि वह कितने अंक बनाएँगे इसका अंदाजा भी आपको लगाना है कैंडिडेट्स को जीतना खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं है, और चेसबेस इंडिया कैंडिडेट्स प्रतियोगिता जीतना भी आपके लिए आसान नहीं है! लेकिन जितना ज्यादा मेहनत , उतना ही बड़ा पुरूष्कार । कल 17 मार्च को राउंड शुरू होने से पहले आप भाग ले सकते है।