एवेगेनी और शुवालोवा बने विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियन
29/10/2019 -विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का खिताब रूस की पोलिना शुवालोवा और उक्रेन के स्टेंबुलिक एवेगेनी नें अपने नाम कर लिया । दोनों खिलाड़ी शुरुआत से ही एक विजेता की तरह खेले और वह ही इस खिताब के दावेदार थे भी, पर यह चैंपियनशिप भारत के लिए कोई पदक देकर नहीं गयी और यहाँ पर यह सवाल भी उठता है की क्यूँ दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मौजूदगी में भारत विश्व जूनियर का खिताब पिछले 10 सालों से हासिल नहीं कर पाया । हालांकि भारत के मुरली कार्तिकेयन ,अरविंद चितांबरम ,प्रग्गानंधा और आकांक्षा हागवाने शीर्ष 10 में जगह बनाने में कामयाब रही . पढे यह लेख