chessbase india logo

फबियानों करूआना : सर्वश्रेष्ठ नेशन्स कप खिलाड़ी

by Niklesh Jain - 12/05/2020

फीडे ऑनलाइन नेशंस कप तो समाप्त हो गया है और चीन इसका विजेता भी बन गया पर इस टूर्नामेंट में फबियानों करूआना को सबसे बेहतरीन खिलाड़ी होने का खिताब भी हासिल हुआ है । यह बात खास इसीलिए भी है की करूआना जिन्हे कभी भी तेज शतरंज मतलब रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज का माहिर नहीं माना गया पिछले कुछ समय से रैपिड और ब्लिट्ज़ में लगातार अपना प्रदर्शन सुधार रहे है । पहले मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग और फिर फीडे नेशन्स कप में उनका प्रदर्शन इस बात को साबित करता है । हम सभी को याद है किस तरह कार्लसन के खिलाफ पिछली विश्व चैंपियनशिप में वह खिताब रैपिड टाईब्रेक में ही हारे थे । आइये नजर डालते है उनके हालिया प्रदर्शन पर । पढे यह लेख 

फीडे नेशन्स कप में करूआना सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे उन्होने 9 राउंड में 6 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 7.5 अंक बनाते हुए सबसे बेहतर स्कोर किया 

प्रतियोगिता में लीग चरण में उन्होने वांग हाउ को दो बार ,तो विदित ,आर्टेमिव ,अमीन बासेंम को एक बार पराजित किया 

सबसे पहले राउंड में करूआना नें विदित को सफ़ेद मोहरो से पराजित करते हुए टूर्नामेंट की शुरुआत की इस मुक़ाबले में विदित के ऊंट और घोड़े की जोड़ी को करूआना नें अपने दो ऊंट के तालमेल से लंबे चले मुक़ाबले में मात दी 

दूसरे राउंड में शानदार हाथी के एंडगेम में उन्होने रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव को मात दी 

तीसरे राउंड में फबियानों नें चीन के वांग हाउ को पराजित किया । काले मोहरो से रेटी ओपेनिंग खेलते हुए उन्होने सही समय में दिये अपने हाथी के बलिदान से ऊंट को लिया और खेल का शानदार अंत किया 

इसके बाद आठवे राउंड में उन्होने रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड से खेल रहे अमीन बासेम को मात दी इस मैच में एक बार फिर उनका राजा की और आक्रमण और एक्स्चेंज सेक्रिफ़ाइस बेहद शानदार था 

इसके बाद लीग चरण के अंतिम राउंड में उन्होने वांग हाउ को एक बार फिर मात दी 

इस मुक़ाबले में करूआना सफ़ेद मोहरो से खेल रहे थे और पेट्रोफ डिफेंस के खिलाफ उन्होने अपने जानदार खेल से एक बार फिर राजा पर आक्रमण करते हुए जीत दर्ज की 

पूरे टूर्नामेंट में चीन को एकमात्र हार सिर्फ इसी दसवें राउंड में हासिल हुई 

देखे करूआना की इस जीत का विडियो 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सौजन्य से 

फ़ाइनल में उन्होने अमेरिका के लिए एक और जीत दर्ज की और इस बार सामने थे चीन के वे यी इस बार उन्होने महारत दिखाई हाथी और घोड़े के तालमेल में 

कार्लसन के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप हारने के बाद से करूआना के फटाफट शतरंज मतलब रैपिड और ब्लिट्ज़ में बेहतर होना विश्व शतरंज के लिए अच्छा संकेत है 

 


Related news:
चीन बना फीडे ऑनलाइन नेशन्स कप का विजेता

@ 11/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे नेशन्स कप:R:9&10 - चीन और अमेरिका फ़ाइनल में ,भारत को खूब खली आनंद की कमी

@ 10/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे नेशन्स कप :R-7&8 भारत की मिली पहली जीत

@ 09/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे नेशन्स कप:R-5&6: आनंद की दहाड़ पर फिर भी नहीं जीते हम

@ 08/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे नेशन्स कप:R 3 & 4 : यूरोप और चीन से हारा भारत

@ 07/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे नेशन्स कप:राउंड 1 & 2:अमेरिका से बराबरी तो रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड से हारा भारत

@ 06/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे नेशन्स कप :D1:अमेरिका और रेस्ट ऑफ वर्ल्ड से खेलेगा भारत मुक़ाबला

@ 05/05/2020 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ऑनलाइन नेशन्स कप - विश्वनाथन आनंद के नेत्तृत्व में खेलगी मजबूत भारतीय टीम

@ 24/04/2020 by Niklesh Jain (hi)