chessbase india logo

फीडे विश्व रैंकिंग : अर्जुन पहुंचे 62वे स्थान पर

by Niklesh Jain - 04/04/2022

भारत के सबसे तेजी से आगे बढ़ते सितारे अर्जुन एरिगासी नें ताजा विश्व शतरंज रैंकिंग मे अपने खेल जीवन के सबसे अधिक 2675 अंक हासिल करते हुए 62वां स्थान हासिल कर लिया है । अर्जुन नें बांग्लादेश लीग में हुए अपने नुकसान की भरपाई दिल्ली ओपन में करते हुए यह आंकड़ा छुआ है और अब यह 18 वर्षीय राष्ट्रीय चैम्पियन 2700 रेटिंग के आंकड़े से सिर्फ 25 अंक दूर है जो उसके मौजूदा लय को देखते हुए ज्यादा मुश्किल नहीं लगता है । अर्जुन विश्व के जूनियर खिलाड़ियों में भी तीसरे स्थान पर पहुँच गए है । भारतीय पुरुष खिलाड़ियों में विश्वनाथन आनंद (2751) , विदित गुजराती ( 2723) और पेंटाला हरीकृष्णा ( 2705 ) रेटिंग के साथ पहले तीन स्थान पर बने हुए है । पढे यह लेख 

फीडे विश्व शतरंज रैंकिंग : अर्जुन एरिगासी का शानदार प्रदर्शन

 

लोजन ,स्विट्जरलैंड ,विश्व शतरंज संघ के द्वारा जारी अप्रैल फीडे विश्व शतरंज रैंकिंग में ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी सबसे बेहतर भारतीय खिलाड़ी के तौर पर उभर कर सामने आए है । भारत के 18 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने अपने खेल जीवन की सबसे बेहतर 2675 रेटिंग हासिल करते हुए ओवरऑल विश्व रैंकिंग में 62वां , जूनियर विश्व रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है ।

PERIOD: APRIL 2022
RANK INDIA
#NameTitleFedRatingB-Year
1Anand, ViswanathanGMIND27511969
2Vidit, Santosh GujrathiGMIND27231994
3Harikrishna, PentalaGMIND27051986
4Erigaisi ArjunGMIND26752003
5Narayanan.S.LGMIND26621998
6Sasikiran, KrishnanGMIND26501981
7Nihal SarinGMIND26482004
8Gukesh DGMIND26372006
9Adhiban, B.GMIND26331992
10Sadhwani, RaunakGMIND26282005
11Praggnanandhaa RGMIND26242005
12Gupta, AbhijeetGMIND26161989
13Karthikeyan, MuraliGMIND26131999
14Aravindh, Chithambaram VR.GMIND26131999
15Sethuraman, S.P.GMIND26101993
16Puranik, AbhimanyuGMIND26102000
17Ganguly, Surya ShekharGMIND26091983

अगर आने वालों दिनो में अर्जुन अपनी रेटिंग में 25 अंक और जोड़ सके तो वह भारतीय शतरंज इतिहास के सबसे कम उम्र में 2700 अंक छूने वाले खिलाड़ी बन जाएँगे ।

फिलहाल भारतीय खिलाड़ियों में 52 वर्षीय विश्वनाथन आनंद अभी भी सबसे आगे है वह 2751 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में 14वे ,2723 अंको के साथ विदित गुजराती 24वे और 2705 अंको के साथ पेंटाला हरीकृष्णा 32वे स्थान पर है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में एसएल नारायनन 2662 अंको के साथ 72वे ,2650 अंको के साथ कृष्णन शशिकिरण 95वे तो 2648 अंको के साथ निहाल सरीन 97वे स्थान पर है

चूंकि शतरंज ओलंपियाड भारत में होना है ऐसे में दो भारतीय टीम खेलेंगी और इसीलिए शीर्ष  10 खिलाड़ियों की दौड़ रोचक हो चुकी है 

महिला खिलाड़ियो में कोनेरु हम्पी 2586 अंको के साथ विश्व में तीसरे तो 2517 अंको के साथ हरिका द्रोणावल्ली 11वे स्थान पर है ।

PERIOD: APRIL 2022
RANK STANDARD RATING INDIA WOMEN

#NameTitleFedRatingB-Year
1Harika, DronavalliGMIND25171991
2Vaishali RIMIND24112001
3Kulkarni BhaktiIMIND23701992
4Vantika AgrawalWGMIND23642002
5Soumya, SwaminathanIMIND23621989
6Gomes, Mary AnnWGMIND23561989
7Padmini, RoutIMIND23481994
8Divya DeshmukhWGMIND23132005
9Sahithi Varshini MWFMIND23122007
10Pratyusha, BoddaWGMIND23101997
11Priyanka NutakkiWIMIND23052002
12Vishwa VasnawalaWFMIND23052006

विश्व रैंकिंग में पुरुष वर्ग में मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन 2864 अंको के साथ

तो महिला वर्ग में चीन की हाऊ यीफान 2650 अंको के साथ लगातार शीर्ष पायदान पर बने हुए है ।



Contact Us