chessbase india logo

सुपरबेट रैपिड 2024 : प्रज्ञानन्दा रहे तीसरे स्थान पर

by Niklesh Jain - 11/05/2024

वर्ष 2024 के ग्रांड चैस टूर की शुरुआत हो चुकी है और यह पहला मौका है जब तीन भारतीय खिलाड़ी एक साथ इसका हिस्सा बने है । भारत से डी गुकेश , आर प्रज्ञानन्दा और अर्जुन एरिगासी इस बार ग्रांड चैस टूर का हिस्सा बने है , फिलहाल पोलैंड में सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले खेले जा रहे है जिसमें पहले तीन दिन के रैपिड मुकाबलों के बाद चीन के वे यी नें सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान बनाया हुआ है , रैपिड के मुकाबलों में कार्लसन दूसरे तो प्रज्ञानन्दा तीसरे स्थान पर रहे है । कैंडिडैट के बाद पहली बार कोई बड़ा आयोजन खेल रहे गुकेश का प्रदर्शन रैपिड में अच्छा नहीं रहा पर प्रज्ञानन्दा और विंसनेट केमर पर उनकी जीत खास रही । अर्जुन एरिगासी के लिए रैपिड मिला जुला रहा है । अब देखना होगा की ब्लिट्ज़ के 18 राउंड में यह खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते है । पढे यह लेख  Photos: Lennart Ootes/Grand Chess Tour

सुपरबेट रैपिड शतरंज – वे यी रहे रैपिड में आगे , प्रज्ञानन्दा को तीसरा स्थान

वारशा , पोलैंड ( निकलेश जैन ) इस वर्ष 2024 का ग्रांड चैस टूर आरंभ हो चुका है और इसकी शुरुआत हर साल की तरह इस बार फिर सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज के साथ हुई है । भारत के तीन खिलाड़ियों डी गुकेश , आर प्रज्ञानन्दा और अर्जुन एरिगासी को पहली बार इसमें शामिल किया गया है । जबकि अन्य खिलाड़ियों में एक दशक से विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैगनस कार्लसन, उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक , पोलैंड के यान डूड़ा, चीन के वे यी , रोमानिया के किरिल शावचेंकों, नीदरलैंड के अनीश गिरि और जर्मनी के विन्सेंट केमर भी खेल रहे है ।

रैपिड में सभी खिलाड़ियों नें राउंड रॉबिन आधार पर कुल 9 राउंड खेले जिसके बाद चीन के वे यी नें कुल 13 अंक अर्जुन करते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है ,हालांकि इस टूर्नामेंट में विजेता ब्लिट्ज़ के मुकाबलों के बाद होगा , यहाँ एक खास नियम भी जोड़ा गया है जहां रैपिड में ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले जीतने पर 2 अंक मिल रहे है । अन्य खिलाड़ियों में मैगनस कार्लसन 12 अंक के साथ दूसरे तो प्रज्ञानन्दा 10 अंको के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे है । अन्य खिलाड़ियों में यान डूड़ा और किरिल 9 अंक ,नोदिरबेक और अर्जुन 8 अंक , जबकि गुकेश , अनीश और विन्सेट 7 अंक बनाकर खेल रहे है ।

खास मुक़ाबले

चीन के वे यी नें रैपिड में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और उन्होने इस दौरान अब्दुसत्तारोव , डूड़ा ,अनीश गिरि , गुकेश और किरिल को पराजित किया जबकि एक मात्र हार उन्हे कार्लसन से मिली बाकी मुक़ाबले ड्रॉ रहे 

कार्लसन नें वे यी , विनसेट केमर और अब्दुसत्तोरोव को हराया जबकी उनके बाकी सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे 

प्रज्ञानन्दा की अनीश गिरि पर जीत खास रही इसके अलावा उन्होने अब्दुसत्तोरोव और विन्सेंट केमर को हराया पर उन्हे गुकेश और किरिल  से हार का सामना करना पड़ा 

अर्जुन के लिए रैपिड भौत खास नहीं रहा और उनको एक जीत किरिल के खिलाफ मिली , उन्होने छह  मुक़ाबले ड्रॉ खेले जबकि दो में उन्हे हार मिली 

गुकेश के लिए टूर्नामेंट खास नहीं गया और एक बार फिर शतरंज के फटाफट फॉर्मेट में कई बार वह जीती बाजी अपने पक्ष में नहीं कर सके , गुकेश नें प्रज्ञानन्दा और विनसेट केमर को हराया पर वह चार मुक़ाबले हारे और कार्लसन समेत तीन  मुक़ाबले ड्रॉ खेल सके 

अब देखना होगा की ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले कैसे होते है 

 

 


Contact Us