chessbase india logo

राष्ट्रीय U-11 : दक्षिण अरुण और अनुपम खिताब की ओर

by Nitesh srivastava - 21/11/2019

अखिल भारतीय शतरंज संघ से संबंद्ध दिल्ली शतरंज संघ के तत्वावधान में नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर  स्टेडियम के केडी जाधव हाल में चल रही राष्ट्रीय अण्डर-11  चैम्पियनशिप अब अपने समापन के करीब पहुँच गयी है 9 चक्रों की समाप्ति के बाद नन्हे खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता को पूरे रोमांच पर पहुंचा दिया है। ओपन वर्ग में 28वीं सीटेड तमिलनाडु के दक्षिण अरूण(1644) बेहरीन खेल से अपने प्रतिद्धद्धियों को अपनी चालों की चक्रव्यूह में फंसाकर अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज हो गए है और अपराजित रहते हुए 8.5 अंक अर्जित कर लिए है। वहीं बालिका वर्ग में टॉप सीटेड अनुपम श्रीकुमार का विजय रथ शतरंज की बिसात पर सभी प्रतिद्धद्धियों को पछाड़ कर सरपट भाग रहा है। 9 चक्रों की समाप्ति पर अनुपम ने नाबाद रहती हुई 8.5 अंक बनाकर बढ़त पर बनी हुई है । दोनों खिलाड़ियों नें साफ एक अंक की बढ़त हासिल कर ली है और ऐसे मे वह दोनों खिताब की दौड़ में सबसे आगे निकल गए है । पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

( All Photo and games by - IA Jitendra Choudhary )

राष्ट्रीय अण्डर-11 ओपेन व गर्ल्स चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों के उलटफेर का क्रम जारी है। बालक वर्ग मे तामिलनाडु के दक्षिण अरुण एक बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभरे है और अपने खेल से अब तक उन्होने 8 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 1 अंक की बढ़त हासिल आकर ली है जबकि बालिका वर्ग मे केरल की अनुपम श्रीकुमार अपने दूसरे राष्ट्रीय खिताब की ओर स्पष्ट बढ़ती नजर आ रही है ओर वह भी अब तक 8 जीत और एक ड्रॉ के साथ अपराजित नजर आ रही है । दोनों नें नौवे राउंड मे भी जीत के सहारे अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखा है । ओपेन वर्ग में जहां टॉप सीटेड कर्नाटक अंडर-11 स्टेट चैम्पियन अरहन चेतन आनंद (2026) जहां अपनी लय में नहीं दिख रहे है। 9 चक्रों के मैच में एक हार और दो ड्रा गेम में इन्हें अंकतालिका में 5 वे  स्थान पर ढकेल दिया है। चैम्पियन बनने के लिए अब लगातार दो जीत के साथ उन्हे दूसरों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा जो अब जरा मुश्किल नजर आता है ।

बालक वर्ग

दक्षिण अरुण धैर्यरहित खेल से अंकतालिका में टॉप पर

राष्ट्रीय अंडर-11 ओपेन वर्ग में प्रतिभाग कर रहे 268 खिलाड़ियों के बीच अपने धैर्यरहित बेहतरीन खेल से 9 मैचों में 8.5 अंक बनाकर 28वीं सीटेड तमिलनाडु के दक्षिण अरुण ने अंकतालिका में एकल बढ़त बनाते हुए चैम्पियन के प्रबल दावेदारों में अपने आप को लाकर खड़ा कर दिया है। आगे के भी मैचों में उन्हें इसी धैर्य के साथ अपने मैच को खेलना होगा। अपने अपराजित अभियान में दक्षिण अरुण ने तीसरे चक्र में बेस्ट बंगाल के उदीपन राय को और चौथे राउण्ड में महाराष्ट्र के प्रथमेश संतोष को मात दिया। पांचवे राउण्ड में दूसरे बोर्ड पर खेलते हुए इन्होंने सफेद मोहरों से खेलते हुए उड़ीसा के कौस्तुव दास को क्वीन गैम्बिट डिफेंस के पोजिशनल वैरियेशन किंग साइड की संरचना को अपने हाथी और रानी से धरासाई कर 32 चालों में जीत दर्ज कर ली। छठें राउण्ड में तमिलनाडु के एस रोहित को सफेद मोहरों से और सातवें राउंड में टॉप सीटेड अरहन चेतन आंनद से ड्रा खेल अपने विजय अभियान को जारी रखा।

आठवे राउंड मे हमराज्य मृत्युंजय महादेवन पर काले मोहरो से से एक आसान जीत दर्ज की और खेल का अंत बेहद रोमांचक अंदाज में किया 

तो नौवे राउंड में उत्तर प्रदेश के अजय संतोष को मात देते हुए उन्होने बढ़त हासिल कर ली है । काले मोहरो से खेल रहे अजय का बुडापेस्ट गेंबिट खेलने का दाव काम नहीं आया और अरुण दक्षिण नें एक ओर बेहतरीन जीत दर्ज कर ली 

दक्षिण अरुण अब तक अपनी परफार्मेस रेटिंग को 2008 के स्तर पर पहुंचाते हुए अपनी लाइव रेटिंग में करीब 132 अंकों की बढ़त बनाते दिख रहे है।

अरहन चेतन आनंद को लगा झटका अभी भी है थोड़ी उम्मीद 

ओपेन वर्ग के टॉप सीटेड खिलाड़ी अरहन चेतन आंनद सात मैंचों में 7 अंक बनाकर पांचवे स्थान पर पहुँच गए है।

लगातार चार मैचों में जीत दर्ज करने वाले अरहन चेतन पांचवे राउण्ड में अपने जीत के लय को बरकरार नहीं रख सके। इस राउण्ड में तेलंगाना के अदिरेड्डी अर्जुन(1656) ने सफेद मोहरों खेलते हुए इन्हें 43चालों में मैच को ड्रा कराकर इनके जीत का क्रम तोड़ दिया। लेकिन अरहन चेतन ने छठें राउण्ड में गजब की वापसी की और दूसरे बोर्ड पर खेलते हुए तमिलनाडु के इल्मपार्थी ए आर (1828) को 47 चालों में मात देकर अपने विजय अभियान की तरफ लौट आये। सातवें राउण्ड में 28वीं सीटेड दक्षिण अरूण से ड्रा खेल अरहन चेतन अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। आठवे राउंड में उन्होने केरल के जॉन वेणी को पराजित किया और 7 अंको के साथ अपनी स्थिति सुधारते नजर आए 

पर नौवे राउंड में उड़ीसा के कौस्तुव दास नें अरहन को पराजित करते हुए उनके समीकरण बिगाड़ दिये ओर इस जीत से कौस्तुव सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए है 

तीसरे बोर्ड पर आसाम के मयंक चक्र्बर्ती नें तेलांगना के आडिरेड्डी अर्जुन को मात देते हुए 7.5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया और कल अब वह शीर्ष पर चल रहे दक्षिण अरुण से मुक़ाबला करेंगे 

चौंथे बोर्ड पर एआर इलाम्पार्थी नें तेलांगना के सुमेर अर्श को पराजित करते हुए 7.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरा स्थान तो हासिल किया ही साथ ही अपनी उम्मीद अभी भी कायम रखी है

बालिका वर्गः

राष्ट्रीय अण्डर-11 गर्ल्स प्रतियोगिता में सभी सीटेड खिलाड़ियों ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है। टॉप सीटेड केरल की अनुपम एम श्रीकुमार(1599) ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए 7वें राउण्ड में स्नेहायुक्ता बेहरा को मात देकर अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज हो गई और अनुपम लगातर सात मैचों में जीत दर्ज कर उन्होने अपना इरादा साफ जाहिर कर दिया  ।

आठवे राउंड में उन्होने दूसरी सीड बंगाल की मीत्रिका मालिक के साथ ड्रॉ खेला और अपनी बढ़त बरकरार रखी तो मीत्रिका भी दूसरे स्थान पर कायम रही 

नौवे राउंड में तामिलनाडु की इन्दिरा प्रियदर्शनी पर जीत नें अनुपम की बढ़त और और मजबूत कर दिया है और अब वह खिताब के बेहद नजदीक नजर आ रही है 

अनुपम  अपनी लाइन रेटिंग में 48 अंकों की बढ़त हासिल करते दिख रहीं है। अभी तक के मैचौं में कोई भी खिलाड़ी इनके बनाये गए चक्रव्यूह को नहीं भेद सका। और इनका विजय रथ सरपट भाग रहा है।

नौवे राउंड में कर्नाटका की शेफाली एएन बंगाल की स्नेहा हल्दकर को पराजित करते हुए 7.5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया है और अब उन्हे राउंड 10 में अनुपम से टकराना होगा 

 

रैंकिंग 9 राउंड के बाद 

बालिका वर्ग शीर्ष 10 

Rk.SNoNameFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
11Anupam M SreekumarIND1599KER8,50,050,054,050,258
22Mrittika MallickIND1539WES7,50,049,053,543,256
315WCMShefali A NIND1361KAR7,50,046,049,040,256
43Sneha HalderIND1531WES7,00,050,051,535,507
510Riddhika KotiaIND1397HAR7,00,046,550,537,755
623Dakshita KumawatIND1321RAJ7,00,045,547,035,506
739Behera SnehayuktaIND1246ORI6,50,052,053,033,256
827Indira Priyadharshini SubbuIND1311TN6,50,049,052,533,256
941Arshiya DasIND1238TRI6,50,047,550,534,005
1013AFMSanikommu ManasviIND1363KAR6,50,046,050,534,505

 

बालक वर्ग शीर्ष 10 

Rk.SNoNameFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
128Daakshin ArunIND1644TN8,50,048,552,549,008
23Koustuv DashIND1937ORI7,50,051,556,545,007
310Ilamparthi A RIND1828TN7,50,047,051,041,257
48Mayank ChakrabortyIND1849ASS7,50,046,050,541,257
51Arhan Chethan AnandIND2026KAR7,00,055,059,544,506
632Ajay Santhosh ParvathareddyIND1594UP7,00,050,554,038,507
711Mrithyunjay MahadevanIND1759TN7,00,048,052,538,007
82CMKadam Om ManishIND1982MAH7,00,048,051,038,006
94Kshatriya Nitin VekhandeIND1916MAH7,00,045,050,039,007
1014Daaevik WadhawanIND1726DEL7,00,044,048,036,505

 

 

 



Contact Us