chessbase india logo

टाटा स्टील 2025 :R 5 & 6: गुकेश नें अब्दुसत्तोरोव से बचाई मुश्किल बाजी

by Niklesh Jain - 25/01/2025

विश्व शतरंज चैम्पियन डी गुकेश फिर से भारत के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी बन गए है , सितंबर 2023 में गुकेश नें पहली बार यह उपलब्धि हासिल की थी तब उन्होने विश्वनाथन आनंद को 38 साल तक नंबर एक भारतीय खिलाड़ी रहने के बाद अपदस्थ किया था । उसके बाद एक लंबे अरसे से अर्जुन एरीगैसी नें यह स्थान हासिल कर लिया था पर टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज 2025 के पांचवें राउंड में गुकेश नें जर्मनी के विन्सेंट केमर को पराजित करते हुए 2784 रेटिंग के साथ फिर से भारत का शीर्ष खिलाड़ी होने का तमगा हासिल कर लिया , हालांकि अभी यह टूर्नामेंट लंबा है और इसका 8 राउंड का लंबा सफर करना बाकी है । हालांकि छठे राउंड में गुकेश का सामना उनके चिर प्रतिद्वंदी उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से था और इस मुक़ाबले में एक समय लगभग हार चुकी बाजी बचाते हुए उन्होने अपने खेल का यह पहलू भी दुनिया का सामने रखा । छह राउंड के बाद फिलहाल प्रज्ञानन्दा और अब्दुसत्तोरोव फिलहाल 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है जबकि गुकेश 4 अंक बनाकर उनके ठीक पीछे चल रहे है ।  पढे यह लेख , Photos by Jurriaan Hoefsmit & Lennart Ootes

टाटा स्टील मास्टर्स राउंड 5 और 6 : गुकेश नें विंसेट को हराया 

विज्क आन जी , नीदरलैंड । में चल रहे शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील शतरंज के पांचवें राउंड में एक बार फिर से तीन बाज़ियाँ निर्णायक रही जबकि चार बेनतीजा रही । 

सबसे बड़ी जीत दर्ज की विश्व चैम्पियन डी गुकेश नें उन्होने जर्मनी के विन्सेंट केमर को एक बेहतरीन बाजी में पराजित करते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की 

वहीं व्लादिमीर फेडोसीव नें एक और बेहतरीन बाजी खेलते हुए टॉप सीड फबियानों करूआना को पराजित कर दिया , यह 2800 रेटिंग के अधिक के खिलाड़ी पर उनकी लगातार दूसरी जीत थी 

वहीं जॉर्डन वान फॉरेस्ट को पराजित करते हुए अब्दुसत्तोरोव नें एक बार फिर से प्रज्ञानन्दा के साथ सयुंक्त बढ़त में अपना स्थान बना लिया 

छठा राउंड : अब्दुसत्तोरोव से गुकेश नें बचाई मुश्किल बाजी 

 

विज्क आन जी, नीदरलैंड , 87वें विज्क आन जी टाटा स्टील मास्टर्स सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के छठे दौर में खेले गए सात मुकाबलों में 6 में परिणाम बेनतीजा रहेजबकि सिर्फ एक मात्र जीत दर्ज की सर्बिया के अलेक्सी सराना नें उन्होने लगातार दो जीत दर्ज करने वाले स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव को पराजित किया । 

हालांकि सबसे ज्यादा चर्चे में रहा विश्व चैम्पियन भारत के डी गुकेश और उनके खास प्रतिद्वंदी विश्व नंबर पाँच उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव के बीच हुआ रोमांचक मुक़ाबला , एक समय तक गुकेश नें काले मोहरो से अपनी स्थिति को बराबरी पर बनाए रखा था पर अंतिम समय में उनसे लगातार कुछ गलतियाँ हुई और वह हार की कगार पर पहुँच गए थे पर उसके बाद गुकेश नें शानदार बचाव किया और हारी हुई बाजी बचा ली । 

भारतीय खिलाड़ियों में आर प्रज्ञानन्दा नें चीन के वे यी से , पेंटाला हरीकृष्णा नें नीदरलैंड के जॉर्डन से , अर्जुन एरीगैसी नें यूएसए के फबियानों करूआना से और लियॉन मेन्दोंसा नें नीदरलैंड के मैक्स वर्मार्डेन से बाजी ड्रॉ खेली। 

राउंड 6 के बाद प्रज्ञानन्दा और अब्दुसत्तारोव 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर बने हुए है जबकि गुकेश 4 अंक बनाकर उनके ठीक पीछे ख़िताबी दौड़ में शामिल है । 

Round 6 results

Masters

Bo.No.RtgWhiteResultBlackRtgNo.
1142801GMErigaisi, Arjun½ - ½GMCaruana, Fabiano280310
2112677GMSarana, Alexey1 - 0GMFedoseev, Vladimir27179
3122733GMKeymer, Vincent½ - ½GMGiri, Anish27318
4132768GMAbdusattorov, Nodirbek½ - ½GMGukesh, D27777
512695GMHarikrishna, Pentala½ - ½GMVan Foreest, Jorden26806
622741GMPraggnanandhaa, R½ - ½GMWei, Yi27515
732639GMMendonca, Leon Luke½ - ½GMWarmerdam, Max26464

Details

Standings after Round 6

Rk.SNoNameFEDRtg TB1  TB2  TB3 
113GMAbdusattorov, NodirbekUZB27684,5011,25
22GMPraggnanandhaa, RIND27414,5011,25
37GMGukesh, DIND27774012,75
411GMSarana, AlexeySRB26773,5110,25
59GMFedoseev, VladimirSLO27173,528,75
61GMHarikrishna, PentalaIND26953,526,75
75GMWei, YiCHN27513111,00
810GMCaruana, FabianoUSA2803327,50
912GMKeymer, VincentGER2733326,25
108GMGiri, AnishNED27312,507,25
116GMVan Foreest, JordenNED2680206,75
124GMWarmerdam, MaxNED2646206,25
1314GMErigaisi, ArjunIND28011,503,50
143GMMendonca, Leon LukeIND26391,503,50

Details

Round 7 pairings

Bo.No.RtgWhiteResultBlackRtgNo.
142646GMWarmerdam, MaxGMErigaisi, Arjun280114
252751GMWei, YiGMMendonca, Leon Luke26393
362680GMVan Foreest, JordenGMPraggnanandhaa, R27412
472777GMGukesh, DGMHarikrishna, Pentala26951
582731GMGiri, AnishGMAbdusattorov, Nodirbek276813
692717GMFedoseev, VladimirGMKeymer, Vincent273312
7102803GMCaruana, FabianoGMSarana, Alexey267711

Details

Challengers

Bo.No.RtgWhiteResultBlackRtgNo.
1142659GMYakubboev, Nodirbek½ - ½GMSvane, Frederik266410
2112386IMBulmaga, Irina½ - ½GMVaishali, Rameshbabu24769
3122583GMBok, Benjamin½ - ½GMNogerbek, Kazybek25148
4132474IMPijpers, Arthur½ - ½IMLu, Miaoyi24297
512490IMDivya, Deshmukh0 - 1IMOro, Faustino24476
622668GMNguyen, Thai Dai Van½ - ½GML'Ami, Erwin26145
732623GMSuleymanli, Aydin1 - 0GMGurel, Ediz26244

Details

Standings after Round 6

Rk.SNoNameFEDRtg TB1  TB2  TB3 
15GML'Ami, ErwinNED26144,5011,00
212GMBok, BenjaminNED25834012,00
32GMNguyen, Thai Dai VanCZE26684011,00
47IMLu, MiaoyiCHN24293,519,75
58GMNogerbek, KazybekKAZ25143,529,50
69GMVaishali, RameshbabuIND24763,539,25
73GMSuleymanli, AydinAZE26233,549,00
810GMSvane, FrederikGER2664309,75
914GMYakubboev, NodirbekUZB2659308,25
104GMGurel, EdizTUR26242,505,00
116IMOro, FaustinoARG24472,503,50
1213IMPijpers, ArthurNED2474207,00
131IMDivya, DeshmukhIND24901,504,50
1411IMBulmaga, IrinaROU2386103,50

Details

Round 7 pairings

Bo.No.RtgWhiteResultBlackRtgNo.
142624GMGurel, EdizGMYakubboev, Nodirbek265914
252614GML'Ami, ErwinGMSuleymanli, Aydin26233
362447IMOro, FaustinoGMNguyen, Thai Dai Van26682
472429IMLu, MiaoyiIMDivya, Deshmukh24901
582514GMNogerbek, KazybekIMPijpers, Arthur247413
692476GMVaishali, RameshbabuGMBok, Benjamin258312
7102664GMSvane, FrederikIMBulmaga, Irina238611

 

 

 

 



Contact Us