chessbase india logo

विदित गुजराती के सबसे बेहतरीन 5 मुक़ाबले

by Niklesh Jain - 08/09/2020

भारतीय शतरंज टीम के कप्तान विदित गुजराती इस समय भारतीय शतरंज प्रेमियों के बीच खासे लोकप्रिय हो रहे है और इसके पीछे कई कारण है , सबसे पहला कारण है उनकी शानदार कप्तानी मे भारत नें पहला ओलंपियाड का स्वर्ण पदक हासिल किया साथ ही साथ इस कोविड 19 के मुश्किल समय मे शतरंज के विकास के लिए उनका सक्रिय होना । खैर इसका अलावा एक मुख्य बिन्दु उनका खुद का निखरता प्रदर्शन है । कप्तानी की ज़िम्मेदारी मिलने के बाद विदित के खेल मे गज़ब का निखार आया है और हम हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर उनके खेल जीवन के 5 सबसे  बेहतरीन जीतों का विश्लेषण करने जा रहे है जिसमें से दो जीत हमने पहले ही सबके सामने रख दी है । पढे यह लेख और देखे विडियो और पीजीएन गेम्स !

उम्मीद है विदित यूं ही भारतीय टीम को सफलता के नए रास्ते पर बनाए रखेंगे और इसके लिए सारे देश का समर्थन उनके साथ है 

हिन्दी चेसबेस इंडिया - विदित की सबसे बेहतरीन पाँच मैच की सीरीज 

सबसे पहले हमने इस सीरीज मे पिछले वर्ष चीन के हैनान मे हुए टूर्नामेंट मे विदित की वांग हाओ के मुक़ाबले को चुना और इसमें  सफ़ेद मोहरो से खेल रहे विदित नें सी फाइल के नियंत्रण से खेल का रुख ही मोड दिया और एक शानदार जीत दर्ज की 

क्रामनिक के खिलाफ टाटा स्टील 2019 मे उनकी जीत भी बेहद खास रही और आपको याद दिला दे की इसी टूर्नामेंट के बाद क्रामनिक नें अंतर्राष्ट्रीय शतरंज से सन्यास ले लिया 

अभी इस सीरीज मे 3 और मुक़ाबले जल्द ही हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए जाएँगे तो जुड़े और सबस्क्राइब करे हमारे चैनल को