chessbase india logo

फिशर रैंडम विश्व चैंपियनशिप - कार्लसन और वेसली मे मुक़ाबला

by Niklesh Jain - 30/10/2019

फीडे के द्वारा मान्यता देने के बाद पहली बार विश्व फिशर रैंडम शतरंज चैंपियनशिप के सेमी फ़ाइनल मुक़ाबले नॉर्वे के ओस्लो में खेले गए और जिसमें फ़ाइनल में जा पहुंचे है वर्तमान विश्व क्लासिकल चैम्पियन मेजबान नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और अमेरिका के वेसली सो । सेमीफ़ाइनल के मुकाबलो को आप एकतरफा कह सकते है क्यूंकी दोनों ही खिलाड़ियों नें अपने प्रतिद्वंदीयों को बड़े अंतर से पराजित किया है । कार्लसन नें करूआना को तो वेसली सो नें रूस के इयान नेपोमनियची को 5-2 के अंतर से मात देते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई है और ऐसे में फ़ाइनल के बड़े रोमांचक होने की उम्मीद है । देखना होगा अमेरिकन महान खिलाड़ी फिशर से जुड़े इस खिताब का पहला विजेता अमेरिका से होगा या नॉर्वे से !पढे यह लेख

All Photo - Lennart Ootes /FIDE  

कौन बनेगा पहला फिशर रैंडम विश्व विजेता ?

फीडे फिशर रैंडम शतरंज विश्व चैंपियनशिप में अपने देश में शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्वे के मौजूदा क्लासिकल विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें सेमीफ़ाइनल में अमेरिका के फबियानों करूआना को पराजित करते हुए फ़ाइनल में जगह बना ली है । अमेरिका के वेसली सो नें भी रूस के इयान नेपोंनियची को मात देते हुए फ़ाइनल में स्थान पक्का का र्लिया और अब फ़ाइनल में कार्लसन और वेसली सो आपस में टकराएँगे और देखना होगा की कौन बनेगा इतिहास का पहला फिशर रैंडम शतरंज विश्व चैंपियन ।

तीसरे दिन जब मुक़ाबला शुरू हुआ तो कार्लसन 2.5-1.5 से आगे चल रहे थे । उन्होने पहले तो 2 फास्ट  रैपिड ( 15 मिनट + 2 सेकंड ) मुक़ाबले जीतकर बढ़त कर 4.5-1.5 पहुंचाया और फिर एक ड्रॉ खेलकर 5-2 से फ़ाइनल में जगह बना ली ।

प्रतियोगिता की शुरुआत हुई जब पहले ही मुक़ाबले में करूआना नें कार्लसन को पराजित करते हुए बेहतरीन शुरुआत की पर यह उनकी आखिरी जीत भी साबित हुई देखे यह विडियो विश्लेषण

पर इसके बाद मेगनस कार्लसन नें जैसे करूआना को कोई मौका ही नहीं दिया अगले ही मैच में जीत दर्ज की और उसके बाद पीछे मुड़ कर नहीं देखा

वेसली सो जो पहले दो दिन के बाद 3-1 से आगे निकल चुके थे उन्होने इयान नेपोंनियची को कोई मौका नहीं दिया और पहले 2 फास्ट  रैपिड ड्रॉ खेलकर बढ़त को 4-2 पहुंचाया और फिर तीसरा मुक़ाबला जीतकर 5-2 के स्कोर के साथ फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया ।  

तो अब देखना होगा की कौन बनेगा फीडे फिशर रैंडम शतरंज विश्व चैंपियनशिप का पहला विजेता ?

 

 



Contact Us