एशियन गेम्स 2023: भारत रजत पदक की ओर
05/10/2023 -एशियन गेम्स में शतरंज के टीम चैंपियनशिप के मुक़ाबले अब अंतिम दौर में प्रवेश कर गए है और इसके साथ ही भारत दोनों ही वर्गो में रजत पदक की ओर बढ़ता नजर आ रहा है और हालांकि किसी खास परस्थिति में अगर आगे चल रही टीम पुरुष वर्ग में ईरान और महिला वर्ग में चीन उलटफेर का शिकार हो जाये तो भारत सोने पर भी कब्जा कर सकता है , हालांकि अंतिम दो राउंड में इस बात की संभावना ना के बराबर है । आज खेले गए सातवे राउंड में महिला वर्ग में हरिका द्रोणावल्ली की जीत के चलते भारत नें कजाकिस्तान से मैच ड्रॉ कराया तो अर्जुन एरिगासी की शानदार जीत के चलते भारत नें वियतनाम को हराते हुए दूसरा स्थान बरकरार रखा है । अब कल आठवे राउंड में महिला टीम हाँग काँग को मात देकर अपना पदक पक्का कर सकती है । पढे यह लेख