
फीडे कैंडीडेट्स:R2&3 : विदित , गुकेश , प्रज्ञानन्दा सबने दिखाया दम
07/04/2024 -वैसे तो फीडे कैंडीडेट्स शतरंज में अब तक सिर्फ तीन ही राउंड खेले गए है पर इन तीन राउंड में ही पुरुष खिलाड़ियों में भारतीय खिलाड़ियों नें बेहतरीन मुक़ाबले खेले है और फिलहाल सबकी नजर तीनों भारतीय गुकेश ,प्रज्ञानन्दा और विदित पर लगी हुई है । दूसरे राउंड में विदित गुजराती नें हिकारु नाकामुरा को मात देकर सभी को चौंकाया तो ,गुकेश नें अपनी पुरानी प्रतिद्वंदिता कायम रखते हुए प्रज्ञानन्दा को मात दी ,फिर तीसरे राउंड में प्रज्ञानन्दा नें विदित को पराजित करते हुए शानदार वापसी की ,कुलमिलाकर पहले तीन राउंड से ही यह बात साबित हो रही है की पहली बार कैंडिडैट खेल रहे भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बिना दबाव के खुलकर शतरंज खेलने के इरादे से यहाँ आए है और अगर किसी भारतीय नें ही इस खिताब को जीत लिया तो यह एक नया इतिहास होगा । पढे यह लेख Photo : FIDE/Michal Walusza