सुपर यूनाइटेड रैपिड & ब्लिट्ज़ : आनंद और गुकेश पर होगी नजर
05/07/2023 -ग्रांड चैस टूर 2023 के तीसरे पड़ाव द सुपर यूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज़ की शुरुआत आज से क्रोशिया के जाग्रेब में होने जा रही है , 10 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर पहले रैपिड टूर्नामेंट और उसके बाद डबल राउंड रॉबिन आधार पर ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट खेला जाएगा । एक बार फिर इसके साथ भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद जीसीटी का हिस्सा बनेंगे और जिस तरह से उन्होने ग्लोबल चैस लीग में शानदार खेल दिखाया है यहाँ भी उनसे ऐसी ही उम्मीद रहेगी । वहीं भारत के नंबर 2 खिलाड़ी डी गुकेश पहली बार जीसीटी के किसी टूर्नामेंट का हिस्सा बनने जा रहे है , फटाफट शतरंज में गुकेश का खेल अब भी उनके क्लासिकल की सफलता से बहुत दूर है , निश्चित तौर पर यहाँ वह अपने खेल के स्तर को उठाने की कोशिश करेंगे । पूर्व विश्व चैम्पियन और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन भी सभी के आकर्षण का केंद्र होंगे , पढे यह लेख