ईरान की खिलाड़ी सारा खादेम को स्पेन ने दी नागरिकता
28/07/2023 -कभी ईरान की शीर्ष महिला खिलाड़ी कहलाने वाली महिला ग्रांड मास्टर और इंटरनेशनल मास्टर सारा खादेम अब स्पेन की और से शतरंज खेलती नजर आएंगी । पिछले वर्ष कज़ाकिस्तान में हुए विश्व कप के दौरान उन्होने ईरान के नियमों के अनुसार हिजाब पहनने से इंकार कर दिया था और कई कट्टरवादी संगठनों की धमकियों के चलते उनके देश वापस लौटने पर जान का खतरा था और उन पर माफी मांगने का भी दबाव भी बनाया गया पर अब सारा नें अपने कदम वापस नहीं खीचे और स्पेन में शरण लेने का फैसला किया अब सारा को स्पेन सरकार नें स्पेन की नागरिकता प्रदान कर दी है । पढे यह लेख