पीटर स्वीडलर नें जीता तेपे सिगमन 2023 का खिताब
13/05/2023 -तेपे सिगमन शतरंज का खिताब रूस के अनुभवीं और दिग्गज ग्रांड मास्टर पीटर स्वीडलर नें अपने नाम कर लिया , हालांकि आखिरी राउंड अंतिम समय तक रोमांचक बना रहा ,6 राउंड के बाद सयुंक्त बढ़त पर चल रहे पीटर स्वीडलर और यूएसए के युवा ग्रांड मास्टर अभिमन्यु मिश्रा दोनों के बीच अंतिम समय तक टाइब्रेक की संभावना बनी हुई थी । पीटर के सामने थे भारत के गुकेश पर यहाँ पीटर आधा अंक बनाने मे कामयाब रहे जबकि अभिमन्यु को छह घंटे से ज्यादा चले मैराथन मुक़ाबले मे इज़राइल के दिग्गज ग्रांड मास्टर बोरिस गेलफंड से पराजित हो गए और पीटर 4.5 अंको के साथ विजेता बन गए और एक बार फिर से 2700 रेटिंग के करीब पहुँच गए है । पढे यह लेख Photos: David Llada