द्वितीय चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप - रजिस्ट्रेशन आरंभ
23/04/2023 -चेसबेस इंडिया का दूसरे ट्रेनिंग कैंप की तारीखों की घोषणा कर दी गयी है और यह कैंप चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग अकादमी भोपाल में 13 जून मंगलवार से शुरू होकर 18 जून रविवार तक चलेगा । इस बार कैंप में कुल 12 स्थान रखे गए जिसमें से 2 स्थान मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए रखे गए है । प्रथम कैंप का सफल आयोजन मार्च के दूसरे सप्ताह में किया गया था , चेसबेस इंडिया का उद्देश्य इन कैंप के माध्यम से विश्व स्तरीय शतरंज ट्रेनिंग उन सभी खिलाड़ियों को प्रदान करना है जो खेल में कुछ हासिल करने की इच्छा रखते है । तो अगर आप मेहनत करने के लिए तैयार है तो यह कैंप आपके खेल जीवन में एक एहम पड़ाव साबित हो सकता है । *कैंप का रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर आधारित है । आप कैसे ले सकते है भाग उसके लिए पढे यह पूरा लेख ।