
फीडे विश्व कप R3 : प्रज्ञानन्दा नें जीता पहला मुक़ाबला
06/08/2023 -जैसे - जैसे फीडे विश्व कप आगे बढ़ रहा है वैसे - वैसे इसका स्तर बढ़ना भी स्वाभाविक है ,और वैसे भी हर बार फीडे विश्व कप अपने साथ कई अप्रत्याशित परिणाम लेकर आता है ,जैसे किसने सोचा था की इस बार ममेद्यारोव और ग्रीसचुक जैसे दिग्गज खिलाड़ी तीसरे राउंड में भी प्रवेश नहीं कर पाएंगे । खैर इस बार का विश्व कप कई मायनों में खास है दुनिया की नजर इस बात पर भी है की क्या मैगनस कार्लसन अंततः इस बार इस खिताब का सूखा खत्म कर पाएंगे साथ ही आखिरकार 2700 के क्लब में शामिल हुए भारत के युवा खिलाड़ियों की फौज गुकेश , प्रज्ञानंदा , अर्जुन और निहाल कितनी चमक बिखेरेंगे । फीडे विश्व कप के तीसरे राउंड का पहला दिन भारत के लिए बहुत खास नहीं रहा और प्रज्ञानन्दा यह राउंड जीतने वाले अकेले खिलाड़ी रहे । जबकि गुकेश , विदित , अर्जुन , निहाल ,नारायनन हम्पी , हरिका की बाज़ियाँ ड्रॉ रही जबकि शेष खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। पढे यह लेख