सीसीटी फाइनल्स : अर्जुन की वापसी ,ममेद्यारोव को दी मात
18/11/2022 -लगातार तीन हार से मुश्किल में नजर आ रहे भारत के 18 वर्षीय ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें वर्ष 2022 चैम्पियन चैस टूर फ़ाइंल्स के चौंथे राउंड में शानदार वापसी करते हुए अजरबैजान के शाखरियार ममेद्यारोव को हरा दिया । वहीं तीसरे राउंड मे अपनी पहली जीत दर्ज करने वाले प्रज्ञानंधा को यूएसए के वेसली सो से 2.5-1.5 से हार का सामना करना पड़ा तो लगातार तीन जीत दर्ज करने वाले पोलैंड के यान डूड़ा को वियतनाम के लिम कुयांग ले नें 3-1 से हरा दिया । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन लगातार चौंथी जीत दर्ज करने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे और उन्होने नीदरलैंड के अपने चिर प्रतिद्वंदी अनीश गिरि को 3-0 से मात देते हुए 12 अंको के साथ एकल बढ़त बना ली है । 7 राउंड की इस प्रतियोगिता में अब 3 राउंड बाकी रह गए है । पढे यह लेख