
क्या गुकेश बनेंगे डबल्यूआर मास्टर्स के विजेता ?
25/02/2023 -भारत के डी गुकेश जिस अंदाज में विश्व शतरंज में अपनी जगह बना रहे है वह वाकई ना सिर्फ काबिले तारीफ है बल्कि यह उनकी असाधारण मानसिक क्षमता को भी दर्शाता है । शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद उन्होने 2700 का आंकड़ा पार कर लिया था । विश्व रैपिड और ब्लिट्ज और टाटा स्टील मास्टर्स उनके लिए थोड़ा मुश्किल समय लेकर आया पर डबल्यूआर मास्टर्स में उन्होने एक बार फिर यह साबित कर दिया की वह वाकई शीर्ष स्तर पर शतरंज खेलने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है । अब जबकि डबल्यूआर मास्टर्स शतरंज के आठ राउंड हो चुके है गुकेश 5 अंक बनाकर दिग्गज लेवान अरोनियन के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे और अंतिम राउंड में गुकेश को उन्ही से मुक़ाबला खेलना है ,तो अब देखना होगा की क्या गुकेश यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर सकते है ? पढे यह लेख । Photo - LennartOotes