
फीडे महिला ग्रां प्री : हरिका - हम्पी ने बांटा अंक
03/02/2023 -फीडे महिला ग्रां प्री 2023 की शुरुआत जर्मनी के म्यूनिख में हो गयी है और भारत की दोनों शीर्ष खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के इसमें भाग लेने से भारत के नजरिए से प्रतियोगिता बेहद महत्वपूर्ण बन गयी है । विश्व शतरंज के नियमों के अनुसार पहले राउंड में एक देश के दो खिलाड़ियों के बीच ही आपस में मुक़ाबले से शुरुआत हुई और इसीलिए पहले राउंड में हरिका और हम्पी नें आपस में मुक़ाबला खेला जो एक रोचक हाथी के एंडगेम में जाकर 41 चालों में बराबरी पर समाप्त हुआ । हालांकि पहले दिन खेले गए 6 मुकाबलों में 4 के परिणाम जीत और हार में सामने आए । यह प्रतियोगिता राउंड रॉबिन आधार पर 11 राउंड की होगी । पढे यह लेख 📸 Photos: David Llada / Fide