ओलंपियाड D 4 : गुकेश ,निहाल और तानिया ने नाम रहा दिन
02/08/2022 -भारत के लिए शतरंज ओलंपियाड का चौंथा दिन मिला जुला रहा और इस राउंड मे हमारी तीन टीम पुरुष बी , महिला मुख्य टीम और बी टीम जहां अपने मुक़ाबले जीतने मे कामयाब रही तो हमारी दोनों सी टीम को हार का सामना करना पड़ा जबकि प्रमुख पुरुष टीम को फ्रांस नें बराबरी पर रोक लिया । खैर सबसे युवा बी टीम के प्रदर्शन से पूरा विश्व चकित है और इस बार डी गुकेश और निहाल सरीन के शानदार खेल नें इटली को 3-1 से हराकर लगातार अपनी चौंथी जीत हासिल की और अपने खेल से प्रतियोगिता में पहला स्थान बना लिया है आज इस टीम को स्पेन से टकराना है । महिला प्रमुख टीम नें आज तीन मुक़ाबले ड्रॉ खेले पर चौंथे बोर्ड पर तानिया सचदेव की शानदार जीत नें टीम को हंगरी को शिकस्त देने में मुख्य भूमिका निभाई । पढे यह लेख