गुकेश नें जीता सिटी ऑफ गेहोन शतरंज का खिताब
08/07/2022 -भारत के युवा ग्रांड मास्टर डी गुकेश अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सिटी ऑफ गेहोन शतरंज का खिताब जीतने में कामयाब रहे है । गुकेश नें एक राउंड पहले ही खिताब सुरक्षित कर लिया और अंतिम राउंड में ड्रॉ खेलते हुए उन्होने 9 राउंड में 7 जीत ,2 ड्रॉ के साथ 8 अंक बनाकर ख़िताबी जीत दर्ज की । इस जीत के बाद गुकेश अपने लाइव रेटिंग को लगभग 2694 अंको पर समाप्त करने में कामयाब रहे है । टूर्नामेंट में गुकेश नें ब्राज़ील के ग्रांड मास्टर अलेक्ज़ेंडर फेयर और परागुए के ग्रांड मास्टर नेऊरिस डेलगाड़ो पर बेहतरीन जीत हासिल की । फिलहाल लाइव रेटिंग में अर्जुन आनंद ,हरीकृष्णा और विदित के बाद विश्व रैंकिंग में भारत के चौंथे नंबर के खिलाड़ी बन गए है । विश्व रैंकिंग भी गुकेश अब 42वे स्थान पर पहुँच गए है । पढे यह लेख