
एमचैस रैपिड :QF: कार्लसन नें फिर रोका अर्जुन का रास्ता , गुकेश , विदित भी हारे
19/10/2022 -एमचैस रैपिड शतरंज के प्ले ऑफ का पहला दिन भारत के लिए खराब परिणामों वाला रहा और चैम्पियन चैस टूर के इतिहास में पहली बार एक साथ प्ले ऑफ खेल रहे तीनों भारतीय खिलाड़ी अर्जुन एरिगासी , डी गुकेश और विदित गुजराती अंतिम 8 से आगे नहीं बढ़ सके । पिछले माह टूर के जूलियस बेर टूर्नामेंट के फाइनल मे विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन से एकतरफा मुक़ाबला हारने के बाद इस बार लीग चरण मे अर्जुन नें उन्हे हराकर अपनी क्षमता का परिचय दिया था पर क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे एक बार फिर विश्व चैम्पियन ने अपने अनुभव से अर्जुन को एकतरफा अंदाज मे पराजित कर दिया । भारत के डी गुकेश को हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से 1.5-2.5 से तो विदित गुजराती को पोलैंड के यान डूड़ा से 0.5-2.5 की बड़ी हार का सामना करना पड़ा । अब सेमी फाइनल मे कार्लसन – डूड़ा से तो , ममेद्यारोव – रिचर्ड से मुक़ाबला खेलेंगे ।