उज्बेकिस्तान के ओर्टिक बने गुजरात इंटरनेशनल के विजेता,भारत के नीलोत्पल और अनुज भी शीर्ष 3 में
08/04/2022 -तीसरे गुजरात इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट का खिताब उज्बेकिस्तान के निगमटोव ओर्टिक नें अपने नाम कर लिया है । पहले स्थान के लिए ओर्टिक के अलावा भारत के नीलोत्पल दास और अनुज श्रीवात्रि भी 8.5 अंक बनाकर दावेदार थे पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर ओर्टिक पहले तो नीलोत्पल दूसरे और अनुज तीसरे स्थान पर रहे । आखिरी राउंड मे पहले बोर्ड पर ओर्टिक और नीलोत्पल दोनों के पास खिताब सीधे जीतने का मौका था पर परिणाम ड्रॉ रहा और खिताब टाईब्रेक से तय हुआ । इसके साथ ही भारत में तीन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट की श्रंखला का सफलतापूर्वक समापन हो गया । पढे यह लेख