हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें जीता बेलग्रेड ग्रां प्री का खिताब
14/03/2022 -तो आखिरकार जैसे कयास लगाए जा रहे थे वैसा ही कुछ हो गया । हंगरी के तेजी से आगे बढ़ रहे युवा ग्रांड मास्टर रिचर्ड रापोर्ट नें बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री के खिताब सीएफ़आर /फीडे ( रूस ) के आन्द्रे दिमित्रकिन को 1.5-0.5 के अंतर से पराजित करते हुए जीत लिया और साथ फीडे कैंडीडेट के लिए अपना दावा बेहद मजबूत कर लिया है हालांकि उनका चयन अब यूएसए के हिकारु नाकामुरा और लेवोन अरोनियन के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा । इस जीत का असर रिचर्ड की विश्व रैंकिंग पर भी पड़ा है और अब वह लाइव 2776 अंको के साथ विश्व के सातवे नंबर के खिलाड़ी बन गए है । जीत के बाद रिचर्ड नें अपनी जीत पर अपनी पत्नी के योदगन के लिए उन्हे धन्यवाद देते हुए उनके साथ ही इस खुशी को मनाने की बात कही । पढे यह लेख