
जूनियर स्पीड चैस : अर्जुन- निहाल के बीच होगा फाइनल
17/05/2022 -इस समय दुनिया के सभी शतरंज टूर्नामेंट ,चाहे वो ऑन द बोर्ड हो या ऑनलाइन सब में भारत के युवा खिलाड़ियों की चमक बनी हुई है । चैस डॉट काम द्वारा आयोजित स्पीड चैस जूनियर में इस बार भारत के दो जूनियर खिलाड़ी जो अब सिर्फ उम्र से ही जूनियर है के आपस में ख़िताबी टक्कर के लिए खेलते नजर आने वाले है । भारत के निहाल सरीन पहले ही यूएसए के आवोण्डर लियांग को मात देकर पहले ही फाइनल में जगह बना चुकेथे जबकि अर्जुन एरिगासी नें कल रात अजरबैजान के मुरादली को पराजित करते हुए सेमी फाइनल में जगह बनाई तो आज उन्होने सेमी फाइनल मे अपने नवीन प्रतिद्वंदी यूएसए के हंस नीमन मोके को पराजितआर दिया है और अब अर्जुन और निहाल के बीच फाइनल होगा , पढे यह लेख