
गुकेश के बढ़ते कदम,जीता मेनोर्का ओपन, 2660 पहुंची रेटिंग
26/04/2022 -भारत के 15 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें स्पेन मे लगातार दूसरी ख़िताबी जीत हासिल की है । कुछ दिन पहले ला रोड़ा का खिताब जीतने वाले गुकेश नें इस बार बिना किसी टाईब्रेक की जरूरत के एकल बढ़त के आधार पर मेनोर्का इंटरनेशनल शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया है । गुकेश नें अंतिम राउंड में हमवतन अनुभवी ग्रांड मास्टर अधिबन भास्करन को पराजित करते हुए यह उपलब्धि हासिल की साथ ही गुकेश अब सबसे कम उम्र में शीर्ष 100 में जगह बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए है । उन्होने 2660 की लाइव रेटिंग हासिल करते हुए रैंकिंग में भारत का छठा और विश्व का 80वां पायदान हासिल कर लिया है । भारत के आर्यन चोपड़ा शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे स्थान पर रहे जबकि अर्मेनिया के सर्गस्यन शांत तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख