
गेलफंड चैलेंज - निहाल और प्रग्गानंधा में आज टक्कर
11/06/2021 -जूलियस बेर चैलेंजर्स चैस टूर के दूसरे पड़ाव गेलफंड चैलेंज के आरंभ होने के साथ ही एक बार फिर सबकी निगाहे इस बात पर है की इस बार कौन सा जूनियर खिलाड़ी चैम्पियन चैस टूर में खेलने का आधिकारी बनेगा । पिछले बार पोलगर चैलेंज जीतने वाले भारत के प्रग्गानंधा , निहाल सरीन , गुकेश और लियॉन के खेल पर भी हर भारतीय प्रशंसक उम्मीद बनाए हुए है । पहले दिन पूरी तरह से यूएसए के लियांग आवोनडर के नाम रहा । हालांकि दूसरे दिन पहला ही मुक़ाबला आकर्षण का केंद्र होगा जब निहाल और प्रग्गानंधा आपस में टकराएँगे । दुनिया के शीर्ष 20 जूनियर खिलाड़ियों के बीच चार दिन में राउंड रॉबिन आधार पर 19 राउंड खेले जाएँगे । पढे यह लेख