फीडे कॉर्पोरेट विश्व चैंपियनशिप - भारतीय उम्मीद समाप्त , एलआईसी और टीसीआई का अच्छा प्रदर्शन
21/02/2021 -फीडे विश्व कॉर्पोरेट ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप मे भारत की सभी टीमों की दूसरे दिन विदाई हो गयी और अब बची हुई दुनिया की विभिन्न देशो की टीम प्ले ऑफ के मुक़ाबले खेलेंगी । हालांकि भारतीय टीम मे एलआईसी इंडिया और टीसीएस चेन्नई काफी हद तक प्रभाव छोड़ने मे कामयाब रही और अपने वर्ग मे तीसरे स्थान पर रही । एलआईसी से इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा और टीसीएस से ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा नें सबसे बेहतर खेल का प्रदर्शन किया । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और दिग्गज अनीश गिरि की टीम भी अगले दौर से बाहर हो गयी । इस प्रतियोगिता के साथ विश्व शतरंज संघ दिव्यांग और वृद्ध शतरंज खिलाड़ियों की सहायता के लिए फंड भी एकत्रित कर रहा है । पढे यह लेख