
एशियन गोल्डमनी रैपिड D2: फिर अर्जुन के नाम रहा दिन
28/06/2021 -एशियन गोल्डमनी रैपिड शतरंज के दूसरे दिन एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों मे पहली बार खेल रहे युवा अर्जुन एरिगासी नें बेहद शानदार खेल दिखाते हुए शीर्ष 8 मे अपने आपको पहुंचा दिया है । अर्जुन नें दूसरे दिन 2 जीत 2 ड्रॉ और एक हार से कुल 3 अंक बनाए , अपनी शानदार ओपनिंग की तैयारी से उन्होने विदित और हाऊ ईफ़ान पर बेहतरीन जीत हासिल की तो अरोनियन से जीत के करीब जाकर वह हारे ,अब अगर तीसरा दिन भी कुछ यूं खेले तो चैम्पियन चैस टूर के प्ले ऑफ मे जगह बनाने वाले वह पहले भारतीय बन सकते है । गुकेश नें दूसरे दिन शानदार वापसी की तो विदित के लिए दिन खराब बीता और उन्हे अर्जुन और गुकेश दोनों से हार का सामना करना पड़ा । अधिबन दूसरे दिन भी अपने स्कोर मे एक अंक ही जोड़ सके । आज तीसरे दिन प्रिलिम चरण के अंतिम 5 राउंड खेले जाएँगे । पढे यह लेख