जालंधर मे हुआ स्ट्रीट शतरंज का आयोजन – शतरंज को बढ़ावा देने का नया प्रयास
04/02/2020 -जालंधर में बीते रविवार शतरंज एक खास रूप मे सबके सामने था क्योंकि बंद कमरो के अंदर बिना आवाजों के खेले जाने वाला शतरंज का खेल आज शहर की सड़को के शोर शराबे ,गाड़ियों की आवा जाही और लोगो की भीड़ के बीच खेला जा रहा था । जालंधर शतरंज एसोसिएशन से सम्बद्ध फिशर शतरंज नें सेंट्रल मॉडल टाउन मार्केट के “खाओ पियो जियो रेस्तरां” में स्ट्रीट शतरंज लीग का आयोजन किया। 2 फरवरी 2020 को हुए आयोजन का ना सिर्फ लोगो नें सराहा बल्कि जालंधर के बड़े खिलाड़ी भी इसमें खेलते नजर आए। शतरंज को जन जन तक पहुँचाने के इस प्रयास की सराहना की जानी चाहिए क्यूंकी खेल को आगे ले जाने के लिए हमें कुछ इसी तरह के रचनात्मक प्रयोगो की जरूरत है ।पढे यह लेख और जाने इस टूर्नामेंट के बारे मे