पी टी उमरकोया : भारतीय शतरंज के एक युग का अवसान
18/01/2020 -1985 से 2005 तक संयुक्त सचिव एवं सचिव की हैसियत से कुल दो दशकों तक भारतीय शतरंज को अपनी कल्पनाशीलता, रचनात्मकता और प्रयोगधर्मिता से विश्व पटल पर स्थापित करनेवाले शतरंज शिल्पी पी टी उमरकोया का बीते 14 जनवरी 2020 को देहावसान हो गया। इसी के साथ अवसान हो गया एक अध्याय का। एक ऐसे अध्याय का जिसने भारतीय शतरंज को विश्व शतरंज के मानचित्र पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विश्व शतरंज संघ के उपाध्यक्ष बनने वाले वह भारत से पहले व्यक्ति थे और विश्व शतरंज संघ नें उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की । पढे धर्मेंद्र कुमार का यह लेख ।