
45वांओलंपियाड R6 : भारत का विजयरथ बरकरार , अब चीन और जॉर्जिया से सामना
18/09/2024 -45वें विश्व शतरंज ओलंपियाड के छठे राउंड में भी भारत का विजयरथ अनवरत जारी रहा है और भारत नें ,महिला और पुरुष वर्ग दोनों ही वर्गो में खुद को बेहतर टीम साबित करते हुए एकल बढ़त बना ली है , छठे राउंड में भारत की पुरुष टीम नें मेजबान हंगरी को तो महिला टीम नें अर्मेनिया को मात्र दी । अब आज एक दिन के विश्राम के बाद अब से थोड़ी देर में भारत के सामने पुरुष वर्ग में चीन की मजबूत चुनौती होगी हालांकि टीम चीन नें पहले बोर्ड से डिंग लीरेन को ना खिलाकर सभी को चौंका दिया है , इससे दुनिया भर के प्रसंशक जो की गुकेश के सामने डिंग का मुक़ाबला देखने की प्रतीक्षा में थे निराश तो हुए है पर अब यह देखना होगा की डिंग के बिना उतरी टीम को भारत कैसे पराजित कर पाता है , भारतीय महिला टीम का सामने आज पिछले शतरंज ओलंपियाड की जीत को जॉर्जिया के सामने दोहराने की चुनौती होगी । पढे यह लेख और देखे सीधा प्रसारण थोड़ी देर में