
टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग 2024: आनंद , अर्जुन समेत 9 भारतीय खेलेंगे , 3 अक्टूबर से होंगे मुक़ाबले
15/08/2024 -टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग के पिछला संस्करण दुबई में खेला गया था और अब अगला संसकरण 3 से 12 अक्टूबर के दौरान लंदन में खेला जाएगा । दिल्ली में सपन्न हुई टीमों के के दूसरे ड्राफ्ट के दौरान टीमों नें खिलाड़ियों की बोली लगाई और सभी छह टीमों का लाइनउप अब साफ हो गया है । रैपिड फॉर्मेट में पहले राउंड रॉबिन और फिर प्ले ऑफ के आधार पर खेली जाने वाली इस लीग में हर टीम में एक आइकॉन खिलाड़ी , दो सुपरस्टार खिलाड़ी , दो महिला खिलाड़ी और एक जूनियर खिलाड़ी को शामिल किया गया है । इस बार भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन नें शतरंज के अपने शौक को थोड़ा आगे बढ़ाया है और वह अमेरिकन गैम्बिट टीम के सहमालिक है । इस टूर्नामेंट में देश के नंबर एक खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी और पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन समेत कुल 9 भारतीय खिलाड़ी भाग ले रहे है । कुल पढे यह लेख