chessbase india logo

दिल्ली इंटरनेशनल - पेरु के मार्टिनेज से हारे हिमल ,कार्तिक और कृष्णा की आसान जीत

by Niklesh Jain - 12/01/2020

देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे 18वे दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज में तीसरे दिन शीर्ष खिलाड़ियों के लिए कुछ के लिए आसान तो कुछ के लिए मुश्किल मुक़ाबले और परिणाम लेकर आया । तीन राउंड तक खास पेयरिंग का दायरा खत्म होते ही कई निचले वरीय रेटेड खिलाड़ी उपर बोर्ड पर आ गए और परिणाम स्वरूप उपर के कुछ बोर्ड पर बेहद आसान मुक़ाबले देखेने को मिले । हालांकि पहले दो बोर्ड पर भारत के लिए खबर अच्छी नहीं रही जब पहले बोर्ड पर पेरु के मार्टिनेज एडुयार्डो के सामने भारत के हिमल को हार का सामना करना पड़ा तो दूसरे बोर्ड पर निरंजन नवलगुंड को हार को अनुभवी अलेक्सेज़ के हाथो हार का सामना करना पड़ा । कल के नायक रहे मुथैया को भी राउंड 4 में टॉप सीड ओमानतोव से हार का सामना करना पड़ा । तीसरे और चौथे बोर्ड पर क्रमशः कार्तिक वेंकटरमन और सीआरजी कृष्णा आसान जीत से सयुंक्त बढ़त पर बने हुए है । पढे यह लेख 

इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 34 देशो के 37 ग्रांड मास्टर की मौजूदगी चल रहा दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज का 18वां टूर्नामेंट अब चार राउंड के बाद रफ्तार पकड़ रहा है । चार राउंड के बाद भारत के कार्तिक वेंकटरमन और सीआरजी कृष्णा अपने चारों मुक़ाबले जीतकर पेरु के मार्टिनेज एडुयार्डो ,बेलारूस के अलेक्सेज़ आलेक्सन्द्रोव और बांग्लादेश के जियौर रहमान के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । 

आज पहले बोर्ड पर पेरु के मार्टिनेज नें भारत के हिमल गुसेन को पराजित करते हुए लगातार चौंथी जीत दर्ज की 

लगातार तीन जीत के साथ एक बार शानदार लय में चल रहे निरंजन को दूसरे बोर्ड पर रूस के अलेक्सेज़ नें पराजित कर भारत को झटका दिया ।हालांकि लगातार चार राउंड में शीर्ष खिलाड़ियों से खेलकर निरंजन के लिए एक बार फिर नार्म की संभावना काफी बढ़ गयी है 

कल ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता को हराने वाले कार्तिक वेंकटरमन के लिए राउंड 4 बेहद आसान जीत लेकर आया उन्होने 255वरीय इशवी अग्रवाल पर जीत दर्ज की 

चौंथे बोर्ड पर सीआरजी कृष्णा नें हमवतन 315 वे वरीय रुद्राशीश चक्रवर्ती को मात देते हुए चौंथा अंक बनाया 

हमेशा की तरह दिल्ली में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवे बोर्ड पर बांगलादेश के अनुभवी और वरिष्ठ खिलाड़ी जियौर रहमान नें मिश्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हेशम अब्देलरहमान को पराजित किया और इसके साथ ही वह सयुंक्त बढ़त पर लगातार बने हुए है 

कल के नायक रहे मुथैया एएल को राउंड चार में टॉप सीड तजाकिस्तान के फारुख ओमानतोव की चुनौती का सामना करना पड़ा और मुथैया को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा ,पर अब तक के चारो मैच शीर्ष में खेलने के कारण उनके ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करने की संभावना काफी प्रबल है 

सातवे बोर्ड पर रूस के पोंकरटोव पावेल को इन्डोनेशिया के योसेफ तहर नें ड्रॉ पर रोका तो 

मुरली कार्तिकेयन को हमवतन सप्तर्षि रॉय नें ड्रॉ पर रोक लिया 

उम्मीद है पिछले वर्ष के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़कर इस बार मुरली अपनी प्रतिभा से पूरा न्याय करेंगे 

एक और अन्य मुक़ाबले में उज़्बेक प्रतिभा नोदिरबेक को एक बार भारतीय खेल स्तर से परिचय हुआ और श्यामनिखिल नें उन्हे ड्रॉ पर रोक लिया 

साउथ अमेरिकन देश पेरु की एक और प्रतिभा 18 वर्षीय मार्टिनेज पर भी सबकी नजर है जो फिलहाल सबसे आगे चल रहे है 

प्रतियोगिता में अभी भी छह राउंड खेले जाने बाकी है ।

Round 4 on 2020/01/11 at 10:00 hrs

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
145
IMGusain Himal240130 - 13GMMartinez Alcantara Jose Eduardo2606
4
275
FMNavalgund Niranjan224630 - 13GMAleksandrov Aleksej2592
8
3255
Ishvi Aggarwal169330 - 13GMKarthik Venkataraman2479
28
4315
Rudrashish Chakraborty151230 - 13IMKrishna C R G2436
38
539
GMRahman Ziaur243431 - 03GMHesham Abdelrahman2429
40
61
GMAmonatov Farrukh26311 - 03IMMuthaiah Al2367
51
733
IMTaher Yoseph Theolifus2462½ - ½GMPonkratov Pavel2622
2
83
GMKarthikeyan Murali2606½ - ½GMSaptarshi Roy2460
35
97
GMYakubboev Nodirbek2597½ - ½IMShyaamnikhil P2458
36
1037
GMLugovskoy Maxim2453½ - ½GMMchedlishvili Mikheil2578
10
1111
GMRozum Ivan25731 - 0GMDzhumaev Marat2422
42
12201
CMSilva Kevin Ranidu1854½ - ½GMFedorov Alexei2562
14
1341
IMDas Sayantan2424½ - ½GMGhosh Diptayan2550
16
1419
GMDebashis Das2523½ - ½Sammed Jaykumar Shete2398
46
1523
GMStupak Kirill25061 - 0Choudhary Jitendra Kumar1905
179
1627
IMKaczur Florian24851 - 0Shaik Sumer Arsh1861
198
1731
IMNigmatov Ortik24671 - 0Krishna Bajaj1623
278
18205
Sanchit Anand18360 - 1IMNguyen Van Huy2463
32
195
GMGupta Abhijeet260321 - 02Jay Kundaliya2066
118
20119
Mahindrakar Indrajeet206620 - 12GMPantsulaia Levan2598
6

Round 5 on 2020/01/12 at 09:30 hrs

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
14
GMMartinez Alcantara Jose Eduardo260644GMKarthik Venkataraman2479
28
28
GMAleksandrov Aleksej259244GMRahman Ziaur2434
39
338
IMKrishna C R G24364GMRozum Ivan2573
11
427
IMKaczur Florian2485GMAmonatov Farrukh2631
1
532
IMNguyen Van Huy2463GMStupak Kirill2506
23
62
GMPonkratov Pavel26223IMNigmatov Ortik2467
31
751
IMMuthaiah Al236733GMKarthikeyan Murali2606
3
860
Bharat Kumar Reddy Poluri230633GMGupta Abhijeet2603
5
96
GMPantsulaia Levan259833GMManik Mikulas2378
49
1054
IMNeelash Saha235633GMYakubboev Nodirbek2597
7

देखे अभी तक के सभी मुक़ाबले 

 


Related news:
शानदार जीत के साथ अभिजीत बने दिल्ली इंटरनेशनल के विजेता,जीता 6 लाख 50 हजार रुपेय का पुरुष्कार

@ 17/01/2020 by Niklesh Jain (hi)
दिल्ली इंटरनेशनल – अभिजीत अलेक्सेज़ में बड़ा मुक़ाबला ,प्रणेश को ग्रांड मास्टर नार्म

@ 16/01/2020 by Niklesh Jain (hi)
18 वां दिल्ली इंटरनेशनल - अलेक्सेज़ सबसे आगे,हिमल दूसरे स्थान पर पहुंचे,सी केटेगरी में है 1300 खिलाड़ी

@ 14/01/2020 by Niklesh Jain (hi)
18 वां दिल्ली इंटरनेशनल - कार्तिक को हराकर अलेक्सेज़ हुए सबसे आगे , क्या जीतेंगे खिताब ?

@ 13/01/2020 by Niklesh Jain (hi)
18वां दिल्ली इंटरनेशनल - भारत के मुथैया के नाम रहा दूसरा दिन

@ 11/01/2020 by Niklesh Jain (hi)
दिल्ली इंटरनेशनल का भव्य शुभारंभ ! गोविंद जोशी और अतुल दहाले नें किया उलटफेर

@ 10/01/2020 by Niklesh Jain (hi)