chessbase india logo

शानदार जीत के साथ अभिजीत बने दिल्ली इंटरनेशनल के विजेता,जीता 6 लाख 50 हजार रुपेय का पुरुष्कार

by Niklesh Jain - 17/01/2020

जैसी उम्मीद थी कुछ वैसा ही मैच हुआ दिल्ली इंटरनेशनल के खिताब के लिए । 7.5 अंको पर खेल रहे अभिजीत गुप्ता नें 8 अंको पर आगे चल रहे बेलारूस के ग्रांड मास्टर और इस प्रतियोगिता के पूर्व विजेता आलेक्सन्द्रोव अलेक्सेज़ को पराजित करते हुए खिताब जीत लिया । दबाव के क्षणों मे बेहतर करने की काबलियत नें अभिजीत के नाम ना सिर्फ यह खिताब तीसरी बार अपने नाम किया बल्कि 2014 के बाद से एक बार यह खिताब वह भारत लेकर आए । अभिजीत नें भारत के किसी भी टूर्नामेंट का सबसे बड़ा पहला पुरूष्कार 6 लाख 50 हजार भी अपने नाम किया । बड़ी बात भारत सिंह की यह घोषणा रही की  "भारत और दिल्ली 2024 के शतरंज ओलंपियाड के आयोजन के लिए आवेदन करने जा रहा है "  पढे यह लेख 

 

रोमांचक मुक़ाबले में बेलारूस के अलेक्सेज़ को हराकर भारत के अभिजीत बने चैम्पियन 

प्रतियोगिता मे पहले तीन स्थान पर रहे दिग्गज - विजेता अभिजीत गुप्ता ( केंद्र ) उपविजेता आलेक्सन्द्रोव ( दायें ) और तीसरे स्थान पर रहे रूस के पावेल पोंकरतोव 

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज को आखिरकार लंबे समय के बाद कोई भारतीय विजेता मिला है ।

अंतिम 10वे राउंड में पहले बोर्ड पर अभिजीत गुप्ता नें बेलारूस के अलेक्सेज़ आलेक्सन्द्रोव को मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया । आज जब मैच शुरू हुआ तब अभिजीत 7.5 तो अलेक्सेज़ 8 अंको पर थे और ऐसे में अभिजीत को किसी भी कीमत पर जीत की जरूरत थी और सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए अभिजीत नें निमजो इंडियन के खिलाफ अलेक्सेज़ के राजा के उपर जोरदार आक्रमण के साथ 37 चालों में जीत दर्ज कर ली ।

मैच के बाद अभिजीत नें चेसबेस इंडिया से बात की देखे कैसे जीता उन्होने यह मुक़ाबला 

हारने के बाद अलेक्सेज़ 8 अंको पर चार अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुँच गए पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर वह दूसरे स्थान पर रहे

जबकि रूस के पावेल पोंकरटोव को तीसरा स्थान हासिल हुआ 

अंतिम राउंड में श्यामनिखिल को ग्रांड मास्टर नार्म के लिए जीत की जरूरत थी और वह जीत के बेहद करीब भी पहुँच गए थे पर समय के दबाव पर पहले स्थिति बराबर पर पहुंची और उसके बाद वह घड़ी दबाना ही भूलकर मैच हार गए 

पिछले बार के विजेता जॉर्जिया के लेवन पंट्सूलिया नें अंतिम राउंड में शानदार खेल दिखाते हुए स्तूपाक किरिल को हराकर 8 अंक बनाए और चौंथा स्थान हासिल किया 

और भारत के एम प्रणेश क्रमशः तीसरे से पांचवे स्थान पर रहे भारत के 13 वर्षीय इस बालक नें ना सिर्फ प्रतियोगिता मे अपना पहला ग्रांड मास्टर नार्म हासिल किया रेटिंग को 2400 के पार पहुंचाया बल्कि दिखाया की अब निहाल ,प्रग्गानंधा ,गुकेश जैसे नाम के बाद एक और सितारा दक्षिण भारत से उदय होने जा रहा है  

13 वर्ष के प्रणेश अपना पहला ग्रांड मास्टर नार्म लेते हुए साथ ही उन्होने 2.5 लाख रुपेय भी अपने नाम किए 

भारत के अमेय औदि को भी उनके शानदार प्रदर्शन पर अपना अंतिम निर्णायक इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल हुआ और इसके ही साथ वे भारत के नवीन इंटरनेशनल मास्टर बन गए है । गोवा से अनुराग महाम्मल ,भक्ति कुलकर्णी और लियॉन मेन्दोंसा के बाद वह चौंथे खिलाड़ी है जो इंटरनेशनल मास्टर बने है इस टूर्नामेंट में उक्रेन के ग्रांड मास्टर बोगदानोविच स्टानीस्लाव पर उनकी जीत बेहद खास रही 

 7.5 अंको पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक याक़ूबबोएव ,जॉर्जिया के मीखेल मेखदिशिवली ,बेलारूस के अलेक्सी फेडोरोव ,भारत के सीआरजी कृष्णा और देबाशीष दास क्रमशः छठे से लेकर दसवें स्थान तक रहे ।

Final Ranking after 10 Rounds

Rk.SNo NameFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3 
15
GMGupta AbhijeetIND2603Del8,50,061,065,0
28
GMAleksandrov AleksejBLR2592BLR8,00,062,567,0
32
GMPonkratov PavelRUS2622RUS8,00,058,563,5
46
GMPantsulaia LevanGEO2598GEO8,00,057,062,0
559
FMPranesh MIND2317TN8,00,057,060,5
67
GMYakubboev NodirbekUZB2597UZB7,50,062,067,0
710
GMMchedlishvili MikheilGEO2578GEO7,50,059,565,5
814
GMFedorov AlexeiBLR2562BLR7,50,059,063,0
938
IMKrishna C R GIND2436AP7,50,057,561,5
1019
GMDebashis DasIND2523Ori7,50,056,562,0
113
GMKarthikeyan MuraliIND2606TN7,50,056,560,5
1257
IMRathnakaran K.IND2329S Rlys7,50,055,560,5
1325
GMRios Cristhian CamiloCOL2498COL7,50,055,560,0
1415
GMLalith Babu M RIND2558AP7,50,054,559,5
1524
GMHarsha BharathakotiIND2502Tel7,50,053,558,0
164
GMMartinez Alcantara Jose EduardoPER2606PER7,00,062,068,0
1723
GMStupak KirillBLR2506BLR7,00,061,566,0
1837
GMLugovskoy MaximRUS2453RUS7,00,061,066,5
1928
GMKarthik VenkataramanIND2479AP7,00,060,565,5
2036
IMShyaamnikhil PIND2458TN7,00,059,565,0

प्रतियोगिता मे वर्ग सी के पुरूष्कार भी दिये गए जिसमें प्रथम पुरूष्कार 3 लाख रुपेय का विश्वजीत सिंह नें दूसरा 2.5 लाख रुपेय का पुरूष्कार सौर्य कुमारिया तो तीसरा 2 लाख रुपेय का पुरूष्कार चिरंजीत मन्ना नें अपने नाम किया 

Final Ranking after 10 Rounds

Rk.SNoNameTypsexFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3 
147Khagokpam Bishwajit SinghIND1532NEMan9,50,064,569,5
2358Shaurya KumariaIND1359Cha9,00,064,068,5
371Manna ChiranjitIND1512Wes9,00,061,066,0
4517Sushant TiwariIND1278Del9,00,057,060,5
51Adalja Vanssh AU15IND1599Guj8,50,069,075,0
61162Rahul N KamathIND0Mah8,50,065,070,5
7145Srihari K RU15IND1464TN8,50,062,567,5
8100Vishnu Ram MIND1492TN8,50,062,066,5
933Ritabrata ChakrabortyU15IND1543Wes8,50,060,565,5
10118Shahab UddinIND1479MP8,50,060,064,5

शतरंज ओलंपियाड 2024 के लिए दिल्ली भारत करेगा प्रयास - भारत सिंह चौहान 

प्रतियोगिता के समापन समारोह में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के सचिव भारत सिंह नें 2024 के शतरंज ओलंपियाड को भारत में आयोजित करने के लिए अधिकृत तौर पर दिल्ली मे आयोजित करने के लिए आवेदन करने की बात कही है और यह भारतीय शतरंज के लिए इतिहासिक कदम साबित हो सकता है 

दिल्ली में इस मौके पर भारत के विभिन्न राज्य संघो के प्रतिनिधि नजर आए 

दिल्ली के सचिव एके वर्मा नें शतरंज ओलंपियाड के आयोजन के लिए अभी से प्रयास करने की घोषणा की 

एनडीटीवी इंडिया नें भी किया दिल्ली ओपन को कवर देखे यह विडियो 

दिल्ली ओपन पर और लेख और भी पढ़ते रहे चेसबेस इंडिया हिन्दी