chessbase india logo

प्रणव वी बने दुबई पोलिस मास्टर्स के विजेता , अरविंद रहे उपविजेता

by Niklesh Jain - 13/05/2024

दुबई पोलिस ग्लोबल चैस चैलेंज का पहला संस्करण कल सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया, मास्टर्स में भारत के खिलाड़ियों नें परचम लहराते हुए पहले चार स्थानो में जगह बनाई। प्रणव वी टूर्नामेंट के विजेता बने तो अरविंद चितांबरम नें उपविजेता का स्थान हासिल किया । 125000 यूएस डॉलर पुरुस्कार राशि के साथ यह यूएई के इतिहास का सबसे बड़ा टूर्नामेंट था ही साथ ही अपने शानदार इंतजामों से भी इसने खिलाड़ियों के मन में खास जगह बनाई, अंतिम राउंड में जिस तरह से शीर्ष बोर्ड पर जीत और हार के परिणाम आए उससे भी इस टूर्नामेंट में खेले गए मुकाबलों की गुणवत्ता का अंदाजा होता है। इसके अलावा टूर्नामेंट में कुल 12 खिलाड़ियों नें नार्म हासिल किए जो बेहतरीन परिणाम है , भारत के श्यामनिखिल और कजाकिस्तान के नोगेरबेक नए ग्रांड मास्टर बने तो कुल 3 खिलाड़ियों को ग्रांड मास्टर ,8 को इंटरनेशनल मास्टर और एक को महिला इंटरनेशनल मास्टर का नार्म मिला । कुल मिलाकर दुबई पोलिस द्वारा आयोजित इस विश्व स्तरीय टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण का सभी को इंतजार रहेगा । पढे यह लेख और आदित्य सुर रॉय की तस्वीरों और विडियो का भी आनंद उठाए ।  

 

रोमांचक फाइनल राउंड के बाद भारत के प्रणव वी नें जीता दुबई पोलिस मास्टर्स शतरंज का खिताब

दुबई पोलिस मास्टर्स शतरंज में आखिरकार भारतीय खिलाड़ियों के दबदबा रहा और एक बेहद रोमांचक फाइनल राउंड के बाद भारत के प्रणव वी नें 7 अंको के साथ बेहतर टाईब्रेक के आधार पर इस टूर्नामेंट का पहला संसकरण अपने नाम कर लिया । प्रणव और अरविंध चितांबरम 7 अंक बनाकर पहले स्थान के लिए टाई की स्थिति में थे पर अपने विरोधियों की औसत रेटिंग के आधार पर प्रणव विजेता और अरविंद उपविजेता के स्थान पर रहे ।

 प्रणव नें कुल 16500 यूएस डॉलर का पहला पुरुस्कार अपने नाम किया 

और अरविंद नें 14500 यूएसडी का पुरूस्कार अपने नाम किया ।

वहीं शीर्ष 10 खिलाड़ियों में भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा और इन दोनों खिलाड़ियों को मिलाकर 5 भारतीय खिलाड़ी शीर्ष 10 में शामिल रहे । 

प्राणेश एम नें भी शानदार खेल दिखाया और 6.5 अंको पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर तीसरा स्थान हासिल किया 

6.5 अंक बनाकर 7 खिलाड़ी भारत के प्राणेश एम , आदित्य मित्तल , उक्रेन के वेसली इवांचुक ,इज़राइल के अमीन तबातबाई , यूएसए के नीमन हंस मोके , अर्मेनिया के सर्गस्यन शांत और अजरबैजान के एलताज सफारली क्रमशः तीसरे से नौवे स्थान पर रहे । 6 अंको पर सर्वश्रेष्ठ टाईब्रेक के साथ भारत के विसाख एनआर दसवें स्थान पर रहे ।

Tअंतिम राउंड का रोमांच अपने कई सारे ऐसे इंटरनेशनल टूर्नामेंट देखे होंगे जहां कई बार अंतिम राउंड रोमांच से दूर हो जाते है और बहुत सारे ड्रॉ के बीच आपको विजेता मिलता है पर दुबई पोलिस मास्टर्स में अंतिम राउंड की जंग देखने लायक थी जहां शीर्ष 5 बोर्ड पर 4 पर नतीजे जीत हार के तौर पर निकले ।

पहले बोर्ड पर नीमन हंस मोके और आदित्य मित्तल के बीच बाजी अनिर्णीत रही , हालांकि यह मुक़ाबला एक मैराथन मुक़ाबला था जहां एक समय आदित्य बेहतर स्थिति में थे पर नीमन ने किसी तरह मैच में आदित्य के एक हाथी और ऊंट के सामने अकेले हाथी की एक ऐसी स्थिति हासिल कर ली जहां पर उन्हे तकनीक के सहारे मैच ड्रॉ की तरफ लेकर जाना था पर नीमन नें 135 चालों चले इस मुक़ाबले में आधा अंक बांटने पर आदित्य को विवश कर दिया ।

दूसरे बोर्ड पर पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेले अरविंध के सामने अंत भी शानदार करने की चुनौती थी , काले मोहोरे से खेल रहे अरविंध का मुक़ाबला अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों से था , जाहिर से बात थी की अलेक्ज़ेंडर भी जीतने के लिए खेल रहे थे और किग्स इंडियन डिफेंस में हुए इस मुक़ाबले में अरविंध नें बेहतर खेल दिखाते हुए 46 चालों में जीत दर्ज की ।

इस जीत के साथ अरविंद नें इस टूर्नामेंट का समापन 2779 रेटिंग के प्रदर्शन के साथ किया , अरविंद अपराजित रहे और अपनी रेटिंग में 11.2 अंक जोड़ते हुए अपनी लाइव रेटिंग को 2683 अंको पर पहुंचा दिया है 

और विश्व रैंकिंग में 15 स्थान के सुधार के साथ 50वें स्थान पर पहुँच गए है ,जबकि भारतीय खिलाड़ियों में वह आठवें स्थान पर जा पहुंचे है ।

तीसरे बोर्ड प्रणव वी के सामने थे हमवतन अभिमन्यु पौराणिक , इस मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे प्रणव नें ओपनिंग ही अभिमन्यु को चौंकाते हुए बेहतर स्थिति हासिल कर ली थी और पूरे खेल के दौरान उन्होने अभिमन्यु पर दबाव बनाए रखते हुए 42 चालों में अभिमन्यु को हार मानने पर मजबूर कर दिया ।

प्रणव भी पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपराजित रहे । ,इस जीत के साथ प्रणव नें टूर्नामेंट का अंत 2787 रेटिंग प्रदर्शन के साथ किया और लाइव रेटिंग में 2610 के करीब पहुँचने मे सफलता हासिल कर ली

खैर टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक मुक़ाबला था चौंथे बोर्ड पर टॉप सीड चीन के यू यांगयी और दुनिया के महान खिलाड़ी में शामिल उक्रेन के वेसली इवांचुक के बीच , जहां इवांचुक की रेटिंग भले ही कम हो गयी हो पर उन्होने फिर दिखाया की उनका खेल आज भी ऊंचे स्तर का है । इवांचुक नें काले मोहरो से सिसिलियन ओपनिंग में यांगयी के आक्रमण का बखूबी जबाब दिया और अपने राजा को केंद्र पर रखकर ही शानदार बचाव का उदाहरण दिया और 30 चालों के करीब खेल को हाथी ऊंट और घोड़े के एंडगेम में बदलने में कामयाबी हासिल कर ली और यहीं यांगयी हाथी की एक गलत चाल चल गए और इसके बाद इवांचुक नें केंद्र में उनका एक प्यादा मारते हुए अच्छी स्थिति हासिल कर ली जो अंत तक कायम रही और उन्होने 57 चालों में खेल अपने नाम कर लिया । इस जीत के साथ इवांचुक नें टूर्नामेंट का अंत पांचवें स्थान पर रहते हुए किया । 

पांचवें बोर्ड पर अमीन तबातबाई नें इंडजिक अलेक्ज़ेंडर को पराजित करते हुए छठा स्थान हासिल किया ।

किसी भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट की सफलता इस बात से भी मापी जाती है की उसमें कुल कितने लोगो को टाइटल नार्म मिले इस मामले में भी कुल 12 खिलाड़ियों नें दुबई पोलिस मास्टर्स में नार्म हासिल किए जो बेहतरीन परिणाम है । 

12 साल के इंतजार के बाद श्यामनिखिल बने ग्रांड मास्टर 

1

भारत के श्यामनिखिल और कजाकिस्तान के नोगेरबेक नए ग्रांड मास्टर बने तो कुल 3 खिलाड़ियों को ग्रांड मास्टर ,8 को इंटरनेशनल मास्टर और एक को महिला इंटरनेशनल मास्टर का नार्म मिला, भारत के श्यामनिखिल के ग्रांड मास्टर बनने की कहानी थोड़ी अलग है और उन्होने इसके लिए 12 साल का लंबा इंतजार किया है । 

कजक्सितान को भी नोगरबेक के तौर पर उसका नया ग्रांड मास्टर मिल गया , उन्होने टूर्नामेंट में 2613 का प्रदर्शन करते हुए अपना फाइनल ग्रांड मास्टर नार्म अर्जित किया और रेटिंग को भी 2500 के पार पहुंचा दिया ।

Photo Gallery:-

Prize Function

Tournament Venue - The Dubai Officers Club

आयोजन समिति -दुबई पोलिस मास्टर्स 

Prize List

Rank Name FED Pts Prize
1 Pranav, V IND 7     15,625.00  
2 Aravindh, Chithambaram Vr. IND 7     14,875.00  
3 Pranesh, M IND 6.5     10,875.00  
4 Aditya, Mittal IND 6.5     10,125.00  
5 Ivanchuk, Vasyl UKR 6.5       9,375.00  
6 Tabatabaei, M. Amin IRI 6.5       8,375.00  
7 Niemann, Hans Moke USA 6.5       7,375.00  
8 Sargsyan, Shant ARM 6.5       6,375.00  
9 Safarli, Eltaj AZE 6.5       2,000.00  
10 Visakh, N R IND 6       1,000.00  
  Total:         86,000.00  
Special Prizes
Rank Name FED Pts  
Best 2300-2399 Rated Aaryan, Varshney IND 5           750.00  
Best Arab Fawzy, Adham EGY 5.5           750.00  
Best Female  Injac, Teodora SRB 4           750.00  
Best Junior Begmuratov, Khumoyun UZB 5.5           750.00  
  Total:           3,000.00  
  Grand Total:         89,000.00  
All Prizes in USD

 

Final standings

Rk.SNo NameTypsexFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 Krtg+/-
127
GMPranav, VU18IND2587725890463951022,6
28
GMAravindh, Chithambaram Vr.IND2670725860494251011,2
335
GMPranesh, MU18IND25356,526120453861026,1
421
GMAditya, MittalU18IND26076,5256004336,541012,4
520
GMIvanchuk, VasylS50UKR26096,525470433741010,5
62
GMTabatabaei, M. AminIRI27076,5253404437510-1,1
75
GMNiemann, Hans MokeUSA26886,5251304235,5410-1,3
812
GMSargsyan, ShantARM26376,52504042,536,54102,9
925
GMSafarli, EltajAZE25946,52468038,5336103,5
1041
GMVisakh, N RIND250662590047,540,541020,4
113
GMArtemiev, VladislavRUS270562575047,540,5310-2,1
1214
GMDonchenko, AlexanderGER263162515041,534,5410-0,1
137
GMMartirosyan, Haik M.ARM26786250804336,5310-5,8
1430
GMSanal, VahapTUR256662455039,533,53100,7
1519
GMYuffa, DaniilESP261762443034,529,5510-6,1
1649
GMFawzy, AdhamEGY24865,5262604538,531023
1737
GMVignesh, N RIND25265,5260304336,521016
1888
IMBegmuratov, KhumoyunU14UZB24035,52559042,53631025,8
1938
GMMakhnev, DenisKAZ25185,52557044,53831012,1
2050
IMNogerbek, KazybekU20KAZ24865,52557042,53631015,5

Details



Contact Us