chessbase india logo

स्टेनिज मेमोरियल - D1 : कार्लसन -कोस्टेनियुक बढ़त में

by Niklesh Jain - 16/05/2020

विश्व शतरंज इन दिनो लगातार एक के बाद एक बड़े ऑनलाइन टूर्नामेंट का गवाह बन रहा है और विश्व शतरंज संघ भी लगातार इस तरह के आयोजन की नयी योजनाओ के साथ सामने आ रहा है । इसी श्रंखला मे कल से पहले विश्व चैम्पियन और आधुनिक शतरंज के पितामह कहे जाने वाले विलियम स्टेनिज मेमोरियल टूर्नामेंट का शुक्रवार को आरंभ हुआ । पहले दिन छह राउंड ओपन और महिला दोनों वर्गों में खेले गए । महिला वर्ग में जहां एलेक्जेंड्रा कोस्टेनीयुक तो पुरुष वर्ग में मेगनस कार्लसन पहले दिन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कामयाब रहे । तीन दिवसीय इस स्पर्धा में हर दिन 6 राउंड खेले जाने है । पढे यह लेख

 

महिला वर्ग – अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक नें सबको किया धराशायी

महिला वर्ग की सभी प्रतिभागी 

रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक नें स्टेनिज मेमोरियल के पहले दिन अपने शानदार प्रदर्शन से सबको पीछे छोड़ते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है उन्होने पहले दिन खेले गए छह ब्लिट्ज़ मुकाबलों में सबसे ज्यादा 5 जीत और एक ड्रॉ के साथ कुल 5.5 अंक बनाकर एकल बढ़त हासिल कर ली है । फाइल फोटो - फीडे 

अन्य खिलाड़ियों मे चीन की पूर्व विश्व चैम्पियन तान ज़्होंगाई 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि 3.5 अंको के साथ चीन की लेई टिंजिए ,वर्तमान विश्व ब्लिट्ज चैम्पियन रूस की लागनों काटेरयना ,जर्मनी की मारी सेबग और बुल्गारिया की अंटोनेटा स्टेफ़्नोवा 3.5 अंको पर खेल रही है 


पुरुष वर्ग - कार्लसन नहीं अपराजित पर सबसे आगे  

पुरुष वर्ग के सभी प्रतिभागी 

पुरुष वर्ग में विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ही पहले दिन एकल बढ़त पर पहुंचे हालांकि इस दौरान उन्हे उक्रेन के अंटोन कोरोबोव से पराजय का सामना करना पड़ा वही उन्होने वियतनाम के ले कुयांग लिम ,अजरबैजान के शकरियार ममेद्यारोव और स्पेन के डेविड अंटोन को मात भी दी ।फाइल फोटो - लंदन चेस क्लासिक  

पहले दिन कोरोबोव कार्लसन को मात देने वाले अकेले खिलाड़ी रहे फाइल फोटो - फीडे रैपिड और ब्लिट्ज 

तो कार्लसेन की ममेद्यारोव पर जीत शानदार रही ,लंदन सिस्टम मे कार्लसन नें बेहतरीन आक्रमण का नजारा पेश किया । फाइल फोटो - नॉर्वे शतरंज 

महिलाओं के मुक़ाबले पुरुष वर्ग में मुक़ाबले और परिणाम ज्यादा रोचक रहे , जहां कार्लसन 4 अंको पर है तो चीन के बू क्षियांगी और रूस के डेनियल डुबोव और अजरबैजान के ममेद्यारोव उनसे आधा अंक पीछे 3.5 अंको पर खेल रहे है । 

महिला वर्ग के सभी मुक़ाबले 

पुरुष वर्ग के सभी मुक़ाबले