chessbase india logo

सुपरबेट चैस क्लासिक : प्रज्ञानन्दा नें अनीश को हराया

by Niklesh Jain - 30/06/2024

सुपरबेट रोमानिया क्लासिक शतरंज के चौंथे राउंड में भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें नीदरलैंड के नंबर एक खिलाड़ी अनीश गिरि को एक बेहतरीन मुक़ाबले में पराजित करते हुए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की और इसके साथ ही निकट समय में लगातार दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ अपने जीत दर्ज करने के क्रम को उन्होने बनाए रखा है । वैसे तो प्रज्ञानन्दा अनीश के खिलाफ खेल के मध्य में ही बेहतर स्थिति में आ गए थे पर खेल में आई जटिलताओं के चलते उन्हे यह बाजी जीतने में उन्हे 80 चालों का इंतजार करना पड़ा , बड़ी बात यह है की इस जीत के चलते अब प्रज्ञानन्दा 2762 अंको के साथ लाइव रेटिंग में आठवे स्थान पर पहुँच गए है , दिन की दूसरी जीत दर्ज की फबियानों करूआना नें उन्होने रोमानिया के बोगदान डेनियल को मात देते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए एकल बढ़त बना ली है साथ ही एक बार फिर से 2800 रेटिंग को पार करते हुए वह दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी बन गए है । भारत के डी गुकेश नें फ्रांस के अलीरेजा से ड्रॉ खेला । चौंथे राउंड के अन्य दो मुक़ाबले भी ड्रॉ रहे । पढे यह लेख Photo :  Lennart Ootes  / Grand Chess Tour 

सुपरबेट चैस क्लासिक : प्रज्ञानन्दा नें नीदरलैंड के अनीश को हराया

बुखारेस्ट , रोमानिया , ग्रांड चैस टूर के दूसरे पड़ाव सुपरबेट चैस क्लासिक के चौंथे राउंड में भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए हमवतन डी गुकेश के साथ सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया है । प्रज्ञानन्दा नें सफ़ेद मोहरो से क्यूजीए ओपनिंग में नीदरलैंड के अनीश गिरि के साथ 80 चालों तक चले मैराथन मुक़ाबले में जीत दर्ज की , यह मुक़ाबला करीब 5 घंटे 20 मिनट तक चला ।

इस जीत से प्रज्ञानन्दा अब 2762 अंको के साथ दुनिया के आठवे नंबर के खिलाड़ी बन गए है , फिलहाल भारतीय खिलाड़ियों में अर्जुन 2778 अंको के साथ दुनिया के चौंथे तो गुकेश 2766 अंको के साथ दुनिया के नंबर छह खिलाड़ी है ।

अन्य मुकाबलो में भारत के डी गुकेश नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा से काले मोहरो से क्यूजीए ओपनिंग में 31 चालों में ड्रॉ खेला ।

वहीं यूएसए के फबियानों करूआना जो टूर्नामेंट के टॉप सीड भी है उन्होने रोमानिया के बोगदान डेनियाल को मात देते हुए ना सिर्फ एकल बढ़त बना ली है बल्कि एक बार फिर से 2800 रेटिंग पार करते हुए दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी बन गए है ।

अन्य मुकाबलों में यूएसए के वेसली सो नें रूस के यान नेपोमनिशी से , फ्रांस के मकसीम लागरेव नें उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से ड्रॉ खेला ।

राउंड 4 के बाद की रैंकिंग

देखे सारे मुक़ाबले 

 



Contact Us