टाटा स्टील मास्टर्स 2024: क्या गुकेश , प्रज्ञानन्दा और विदित में से कोई जीतेगा खिताब ?
26/01/2024 -शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है और अब जबकि सिर्फ तीन राउंड बाकी है सभी इसका कयास लगा रहे है की इस बार इसका खिताब क्या कोई युवा खिलाड़ी अपने नाम करेगा ? साथ ही भारतीय खिलाड़ियों की निगाहे इस बात पर है की क्या कोई भारतीय विश्वनाथन आनंद के बाद इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतेगा ? टाटा स्टील शतरंज जो कभी कोरस टूर्नामेंट के नाम से भी जाना जाता था , आनंद उसके इतिहास के दूसरे सबसे सफल खिलाड़ी रहे है और उन्होने 1989 से 2006 के दौरान पाँच बार यह खिताब जीता है जबकि कार्लसन 8 खिताब के साथ सबसे सफल खिलाड़ी रहे है । 2008 में कार्लसन नें जब यह खिताब जीता तो वह महज 18 साल के थे ऐसे में गुकेश और प्रज्ञानन्दा के पास कार्लसन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने या बराबर करने का मौका है । दसवें राउंड में गुकेश की जीत नें उन्हे फिलहाल इस दौड़ में सबसे आगे कर दिया है । पढे यह लेख