
आनंद नें 9 में से 9 अंक बनाकर जीता केंजा ब्लिट्ज़
09/07/2024 -विश्वनाथन आनंद नें अपने खेल जीवन में अनगिनत उपलब्धियां हासिल की है , आज भारतीय शतरंज जहां खड़ा है उसमें सबसे ज्यादा अगर किसी का योगदान है तो वह विश्वनाथन आनंद ही है , उम्र के 55 वें पड़ाव पर भी आनंद नें शतरंज खेलना भले ही कम कर दिया है पर वह आज भी खेल से दूर नहीं हुए है और समय समय पर वह क्लासिकल , रैपिड और ब्लिट्ज़ हर जगह अपनी उपस्थिती दर्ज करते रहते है , कुछ दिन पहले ही उन्होने स्पेन में रिकॉर्ड दसवीं बार लियॉन मास्टर्स शतरंज का खिताब अपने नाम किया था और अब उन्होने फ्रांस के कोर्सिका में सम्पन्न हुआ केंजा ब्लिट्ज़ का खिताब जीता है , बड़ी बात यह है की उन्होने यह खिताब 9 राउंड में 9 अंक बनाते हुए अपने नाम किया है जो कभी भी किसी भी टूर्नामेंट के लिए एक असाधारण परिणाम होता है , इस दौरान आनंद नें कई युवा और मजबूत ग्रांड मास्टरों को एकतरफा अंदाज में पराजित किया । पढे यह लेख । Photo: Ligue Corse d'Echecs