विश्व रैपिड D2: विदित-अर्जुन-भारत पदक की दौड़ में
28/12/2023 -फीडे विश्व रैपिड शतरंज में पुरुष वर्ग के दूसरे दिन चार राउंड खेले गए और अब तक 9 राउंड के बाद तीन खिलाड़ी विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन , स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव और चीन के यू यांगयी 7 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है जबकि भारत के विदित गुजराती , अर्जुन एरिगासी और भारत सुब्रमण्यम 6.5 अंक बनाकर 9 अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । अब जबकि चार राउंड बाकी है फीडे कैंडिडैट में जगह बनाने के लिए अर्जुन और अनीश गिरि (5.5 अंक) के पास अभी भी एक मौका है और दोनों को लगातार जीत ही उन्हे गुकेश से फीडे सर्किट पॉइंट में आगे ले जा सकती है । पढे यह लेख फोटो फीडे / चेसबेस इंडिया