
भारत की दिव्या बनी विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियन
14/06/2024 -विश्व जूनियर शतरंज में भारत के 15 साल के सूखे को खत्म करते हुए भारत की दिव्या देशमुख नें यह प्रतिष्ठित विश्व खिताब एक बार फिर देश के नाम दर्ज कर दिया है । दिव्या देशमुख नें बेहद शानदार अंदाज में अंतिम राउंड में बुल्गेरिया की क्रास्तेवा बेलोस्लावा को हराते हुए टूर्नामेंट में अपनी नौवीं जीत दर्ज की और बेहद शानदार अंदाज में विश्व जूनियर का खिताब अपने नाम कर लिया , इससे पहले एशियन चैम्पियन और शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीतने जैसी उपलब्धियां हासिल कर चुकी दिव्या के लिए यह अब तक की सबसे खास सफलता है , खासतौर पर जब पिछले माह उन्होने शारजाह मास्टर्स चैलेंजर्स का खिताब जीतकर आने वाले शतरंज ओलंपियाड में पहली बार मुख्य टीम में जगह बना ली है उनकी शानदार लय एक अच्छा संकेत है । अर्मेनिया की मरियम एम 9.5 अंक बनाकर रजत और अजरबैजान की अयान अल्लाहवेर्दिएवा नें 8.5 अंक बनाकर कांस्य पदक अपने नाम किया । पढे यह लेख , तस्वीरे - आदित्य सुर रॉय