विदित नें जीता गशीमोव मेमोरियल का खिताब
12/12/2023 -भारत के अनुभवी ग्रांड मास्टर विदित गुजराती के लिए इस समय उनके खेल जीवन में अब तक तक सबसे शानदार समय चल रहा है , विदित नें कुछ दिन पहले ही फीडे ग्रांड स्विस का खिताब अपने नाम किया था और अब उन्होने दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच गशीमोव मेमोरियल रैपिड और ब्लिट्ज़ का खिताब अपने नाम कर लिया है । विदित नें रैपिड में सयुंक्त दूसरा और ब्लिट्ज़ में सयुंक्त पहला स्थान हासिल किया और सयुंक्त रूप से 22 अंक बनाकर वह प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे, बड़ी बात यह रही की विदित के बाद दूसरा स्थान भारत के ही अर्जुन एरिगासी नें हासिल किया जिन्होने कुल 21.5 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल किया । पढे यह लेख फोटो - शाहिद अहमद