
44वां शतरंज ओलंपियाड : एआईसीएफ़ और फीडे के बीच हुआ आधिकारिक अनुबंध
02/04/2022 -भारत मे शतरंज ओलंपियाड होने जा रहा है जब से यह खबर मिली है तब से यह बात हर शतरंज खिलाड़ी को हर पल रोमांचित कर रही है और अब इस बात को पूरी तरह से आधिकारिक भी कहा जा सकता है क्यूंकी कल इसके सबंध मे विश्व शतरंज संघ और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर हो गए है । विश्व शतरंज के अध्यक्ष अरकादी द्वारकोविच नें अखिल भारतीय शतरंज संघ के अध्यक्ष संजय कपूर और सचिव भारत सिंह चौहान के साथ इस प्रक्रिया को दिल्ली मे एक प्रेस वार्ता के दौरान पूरा किया । इसके साथ ही पहली बार भारत मे होने जा रहे विश्व शतरंज ओलंपियाड की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है और आज से 87 दिन बाद भारत अपने सबसे बड़े खेल आयोजन का गवाह बनेगा । दुनिया की सबसे बड़ी शतरंज प्रतियोगिता का पहला राउंड 29 जुलाई को तो अंतिम राउंड 9 अगस्त को खेला जाएगा । पढे यह लेख ( सभी तस्वीरे - फीडे और एआईसीएफ़ की आधिकारिक विज्ञप्ति से )