
बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री : रिचर्ड की हार पर टिकी विदित की उम्मीद
07/03/2022 -फीडे ग्रां प्री मे भारत के लिए प्ले ऑफ का खाता इस बार भी खुलना मुश्किल नजर आ रहा है साथ ही यह उम्मीद भी धूमिल पड़ा रही है की क्या कोई भारतीय अगले फीडे कैंडीडेट मे नजर आएगा ? लगातार दो जीत से शानदार शुरुआत करने वाले भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती के लिए रिचर्ड रापोर्ट से लगातार दूसरा मुक़ाबला हारना उनको एक अंक पीछे करने के लिए काफी था । अब विदित के लिए प्ले ऑफ पहुँचना सिर्फ अंतिम राउंड में रिचर्ड की हार और उनकी फेडोसीव से जीत पर निर्भर करेगा । तो आज कुछ देर से शुरू होने वाले मुक़ाबले में तय हो जाएगा । रही बात पेंटाला हरीकृष्णा की तो उनके लिए प्ले ऑफ पहुँचना पहले ही मुमकिन नहीं रहा है । पढे यह लेख