
फीडे ग्रां प्री 2022 :अब नाकामुरा भी सेमी फाइनल में
11/02/2022 -बर्लिन में चल रही फीडे ग्रां प्री के सेमी फाइनल की तस्वीर आज थोड़ी और साफ हो गयी जब पूल ए से यूएसए के हिकारु नाकामुरा भी सेमी फाइनल पहुँचने में कामयाब रहे उन्होने अपने सबसे नजदीकी प्रतिद्वंदी रूस के आन्द्रे एसीपेंकों को आधा अंक से ज्यादा नहीं हासिल करने दिया और पूल में शीर्ष स्थान पर रहते हुए अंतिम चार में पहुँचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए ,उनसे पहले यूएसए के ही लेवोन अरोनियन पूल सी पर पहले स्थान पर रहते हुए सेमी फाइनल में पहुँच चुके है । पूल बी और डी की कहानी आज थोड़ा रोचक हो गयी और अब नोट - अभी सिर्फ आरोनियन और नाकामुरा ही सेमी फाइनल पहुँचे है जबकि वोइटसजेक से रिचर्ड तो वेसली से लिनियर सेमी फाइनल में पहुँचने के लिए टाईब्रेक खेलेंगे ।