
टाटा स्टील R5 : भारत के अर्जुन की लगातार चौंथी जीत
21/01/2022 -टाटा स्टील शतरंज 2022 मे भारत के लिए आज का दिन एक बार फिर अच्छा ही रहा और दोनों ही वर्गो मास्टर्स और चैलेंजेर्स मे भारतीय खिलाड़ी क्रमशः विदित गुजराती और अर्जुन एरिगासी शानदार खेल दिखाते हुए खिताब की दावेदारी पेश कर रहे है । चैलेंजर्स मे आज भारत के अर्जुन एरिगासी नें लगातार चौंथी जीत हासिल की तो सूर्या शेखर गांगुली भी जीतने मे सफल रहे वही मास्टर्स वर्ग मे विदित गुजराती और नीदरलैंड के अनीश गिरि के बीच बाजी बराबरी पर छूटी तो अजरबैजान के ममेद्यारोव और हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट जीत दर्ज करते हुए सयुंक्त बढ़त मे शामिल हो गए । पढे यह लेख और देखे खास मुकाबलों के विडियो विश्लेषण